प्रभावितों को ईडब्लयूएस फ्लैट में शिफ्ट कर रहे
बिनोद मिल के रहवासियों को शहर के आसपास बने इडब्ल्यूएस फ्लैट में विस्थापित करने की योजना है। एडीएम संतोश टैगोर ने बताया, कंपनी कोर्ट व आधिकारिक परीसमापक के आदेश अनुसार प्रशासन द्वारा 160 परिवारों को शांतिपूर्वक विस्थापित करने की कार्रवाई शुरू की है। रहवासियों को पूर्व में शहर व आसपास 300 इडब्ल्यूएस फ्लैट व प्लॉट की सूचि देकर विस्थापित होने का विकल्प दिया था। 27 परिवार फ्लैट में शिफ्ट होने के लिए सहमत हो गए व कुछ परिवार शनिवार को शिफ्ट हुए हैं। जो परिवार तत्काल में इन फ्लैट में शिफ्ट होने को तैयार नहीं, उन्हें निकट भविष्य में सरकारी योजना अंतर्गत सस्ते दामों पर फ्लेट उपलब्ध कराए जाएंगे। 160 में से 27 मकानों का डिस्मेंटल किया जा चुका है। 4 दिसंबर तक विस्थान की कार्रवाई पूरी करने का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें : कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे यासीन पर 5000 का इनाम
इसलिए हटा रहे मकान
मिल चलने के दौरान श्रमिक व कर्मचारियों को रहने के लिए यहां मकान दिए गए थे। मिल बंद होने के बाद 4 हजार से अधिक श्रमिकों के लंबित भुगतान का मुद्दा उठा। श्रमिक संगठनों ने न्यायाल की शरण ली और सुप्रीम कोर्ट तक प्रकरण पहुंचा। न्यायालय ने श्रमिकों की देय राशि मय ब्याज लौटाने के आदेश दिए। इसके लिए मिल की संपत्ति बैचने की कार्रवाइ शुरू की। इसके अंतर्गत मिल की करीब 18 हैक्टेयर जमीन अलग-अलग टुकड़ों में टेंडर के माध्यम से विक्रय की जा रही है। साथ ही क्रेता को जमीन कब्जा मुक्त कर दी जा रही है जिसके लिए उक्त मकानों को हटाने की कार्रवाई हुई।
यह भी पढ़ें : रन भोपाल रन में दौड़े 5000 युवा, देखें वीडियो