इस मॉल में 132 शोरूम, दो मल्टीप्लेक्स, 45 कमरों की होटल दो गेम जोन, 450 वाहनों की पार्किंग सहित बगीचे सहित आधुनिकतम सुविधा रहेगी। इंदौर रोड पर होटल इम्पीरियल के पास यह तीन मंजिला यूनिटी मॉल बनेगा जिसके लिए केंद्र सरकार ने 284 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
3.20 हैक्टेयर भूमि पर बनने वाला यह मॉल उज्जैन की देशभर में नई पहचान बनेगा तो व्यापार-व्यवसाय को नया आयाम देगा। अगले एक-डेढ़ महीने मॉल के लिए निर्माण के टेंडर भी जारी कर दिए जाएंगे।
इस यूनिटी मॉल को भारत सरकार की आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत ओ.डी.ओ.पी.(वन डिस्ट्रीक वन प्रोडक्ट) के तहत बनाया जा रहा है। प्रदेश में इसके लिए उज्जैन का चयन किया गया। इस मॉल में स्थानीय उत्पादों के साथ विभिन्न प्रदेशों के विशेष उत्पादों को प्रोत्साहित करने के मान से डिजाइन किया गया है।
यूडीए सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि मॉल तीन मंजिला हेागा और इसके अंदर ही 5 मंजिला कन्वेंशन सेंटर रहेगा। प्रस्तावित यूनिटी माल में पार्किंग के लिए बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय एवं टेरेस फ्लोर रहेगा। माल का निर्मित क्षेत्रफल 2 लाख 25 हजार वर्ग फीट तथा इसके पीछे एक बडा अनुभूति गार्डन भी बनाया जाएगा। मॉल को इस तरह बनाया जाएगा कि यह उज्जैन की संस्कृति एवं पौराणिक के साथ इसके फ्रंट ऐलिवेशन महालोक के समान भव्य दिखाई देगा।
पांच मंजिला कन्वेंशन सेंटर में होंगे 45 कमरे
यूनिटी मॉल में पांच मंजिला कन्वेंशन सेंटर एवं रुकने के लिए 45 कमरे भी बनाए जाएंगे। इसमें भूतल पर 36300 वर्ग फीट, प्रथम तल पर 36300 वर्ग फीट एवं द्वितीय पर 17400 वर्ग फीट, तॄतीय तल पर 17400 वर्ग फीट, एवं चतुर्थ तल पर 17400 वर्ग फीट एवं पंचम तल पर 17400 वर्ग फीट का निर्माण किया जाएगा। कन्वेंशन सेंटर शहर के बडे सांस्कॄतिक आयोजनों के साथ बड़ी बैठकें भी की जा सकेगी।
यूनिटी माल के बेसमेंट में 425 चौपहिया वाहन की पार्किंग क्षमता रहेगी। तल मंजिल पर एग्जीबिशन हाल, अन्य राज्यों के लिए 1200 वर्ग फीट के 12 बडे शोरूम, प्रदेश के 10 जिलों के लिए 250 वर्ग फीट के 10 शोरूम तथा 14 अन्य दुकान व दो बड़े टॉयलेट रहेंगे। प्रथम तल पर अन्य राज्यों के लिए 12 बडे शोरूम, 20 जिलों के लिए 20 शोरूम तथा 16 अन्य दुकान व दो बड़े टॉयलेट। द्वितीय तल पर 12 बडे शोरूम, 23 जिलों के लिए 23 शोरूम तथा 13 अन्य दुकान और दो बडे टॉयलेट रहेंगे। तृतीय तल पर 2 बडे शोरूम, 16522 वर्ग फीट में दो बडे मल्टीप्लेक्स तथा 3201 एवं 1726 वर्ग फीट में दो गेम जोन। 1130 वर्ग फीट पर मोटा अनाज शॉप व दो बडे रेस्टोरेंट रहेंगे।
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का कहना है महाकाल की नगरी में सभी के सार्थक प्रयासों से यूनिटी मॉल के रूप में एक बड़ी सौगात मिली है। इसके निर्माण से महाकाल लोक के साथ देशभर में उज्जैन की प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। उनका मानना है कि इससे स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन भी मिलेगा।
यूडीए के अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि यूनिटी माल ऐतिहासिक, भव्य एवं सांस्कृतिक तरीके से बनाया जाएगा। मॉल में देश के साथ प्रदेश के लिए दुकानें आरक्षित रहेगी। इससे व्यापार-व्यवसाय व स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा।
इसलिए हमें मिला यूनिटी मॉल
पीएम मोदी ने बजट में हर प्रदेश में एक यूनिटी मॉल को प्रस्ताव रखा था।
मध्यप्रदेश में श्री महाकाल लोक को देखते हुए स्थान चयन किया।
जिला प्रशासन ने प्राथमिकता में जगह तय कर 50 करोड़ का प्रस्ताव सबसे पहले भेजा।
इस प्रोजेक्ट को प्रदेश के साथ केंद्र सरकार ने भी स्वीकारा। बाद में इसे 284 करोड़ का विस्तार मिला।
देश में मध्यप्रदेश के साथ मेघालय और तेलंगाना में यूनिटी मॉल को स्वीकृति मिली है।