श्री महाकालेश्वर मंदिर में 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद की गई है। इस दौरान श्रद्धालु भस्म आरती के लिए सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग ही कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के तहत 1400 स्लॉट उपलब्ध होते हैं, जबकि ऑफलाइन बुकिंग के लिए सिर्फ 300 स्लॉट ही मिलते हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी के पूर्व गृहमंत्री का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर इसलिए बंद की जा रही ऑनलाइन बुकिंग
महाकाल प्रबंधन के अनुसार, साल के आखिरी दिनों और नए साल के पहले हफ्ते में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना रहती है। इसी के चलते मंदिर प्रशासन ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच ऑनलाइन बुकिंग पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- ‘पुष्पा 2’ देखने सिनेमाघर पहुंचे दो पक्षों में मारपीट, रील के साथ रियल में चले लात-घूंसे, Video बनाया गया काउंटर
ऐसे में इन 8 दिनों के दौरान सिर्फ ऑफलाइन बुकिंग ही की जा सकेगी, जिसे एक दिन पहले किया जा सकेगा। इसके लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के करीब एक काउंटर बनाया गया है, जहां रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन अनुमति के लिए फॉर्म मिलेंगे।