scriptजानिए…पट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ कहां 8 महीने करते विश्राम | Baba Kedarnath will rest in Ujjain for eight months. | Patrika News
उज्जैन

जानिए…पट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ कहां 8 महीने करते विश्राम

उज्जैन में क्षिप्रा नदी स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में बाबा के आगमन को लेकर घी से अभिषेक पूजन कर आरती की गई, 84 महादेव कथा में भी बाबा के उज्जैन में रहने का जिक्र

उज्जैनOct 28, 2022 / 01:01 pm

जितेंद्र सिंह चौहान

Baba Kedarnath will rest in Ujjain for eight months.

उज्जैन में क्षिप्रा नदी स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर में बाबा के आगमन को लेकर घी से अभिषेक पूजन कर आरती की गई

उज्जैन। (जितेंद्रसिंह चौहान)उत्तराखंड में शीतकाल शुरू होने से २७ अक्टूबर को बंद हुए केदारनाथ धाम के पट के बाद अब बाबा केदारनाथ अगले आठ महीने बाबा महाकाल की नगरी में विश्राम करेंगे। बाबा केदारनाथ क्षिप्रा नदी तट स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर विराजमान होंगे। बाबा के आगमन को लेकर गुरुवार को मंदिर में विशेष पूजा-अर्चन कर घी से अभिषेक किया गया है। खास बात यह कि मंदिर में बाबा केदारनाथ उसी स्वरूप में रहेंगे, जैसा वह केदारनाथ धाम में रहते हैं। पुजारी विजय द्विवेदी के मुताबिक अगले छह महीने तक बाबा की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। बता दें कि केदारनाथ धाम में पट बंद होने के बाद उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ को शीतकालीन गद्दी श्री ओंकारेश्वर उमीमठ ले जाता है। उज्जैन में मान्यता है कि बाबा केदारनाथ उत्तराखंड में नहीं रहकर शीत ऋुत मेें अवंतिका नगरी में रहेंगे। गुरुवार को पंडित रोशन शर्मा व अंशुल जोशी ने यजमान रवींद्र त्रिवेदी, ममता त्रिवेदी व अनुष की बाबा केदारनाथ की पूजन करवाई।
बाबा के उज्जैन में रहने की हुई थी आकाशवाणी
बाबा केदारनाथ जिस ८४ महादेव मंदिर में से एक केदारेश्वर महादेव मंदिर रहेंगे, उस मंदिर की कथा में बाबा केदारनाथ के छह महीने अवंतिका (उज्जैन) में रहने का जिक्र है। कथा के अनुरुप केदारनाथ धाम में हिम (बर्फ)के कारण जब बाबा दिखाई नहीं दिए तो स्व्यं महादेव ने आकाशवाणी कर साधु-संतों से कहा था कि क्षेत्रों में उत्तम क्षेत्र अवंतिकापुरी है। वहां क्षिप्रा किनारे सोमेश्वर से पश्चिम स्थान है केदारेश्वर। जितने माह में केदारेश्वर में मेरे दर्शन नहीं होंगे, उतने समय मंै यहीं अवंतिका नगरी में विश्राम करुंगा। मान्यता है कि केदारेश्वर महादेव के दर्शन करने पर व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है।
केदारनाथ की तरह ही त्रिकोणाकार शिवलिंग
अमूमन महादेव शिवलिंग रूप में विराजित होते है लेकिन उज्जैन के केदारेश्वर मंदिर में बाबा केदारनाथ के स्वरूप में दिखाई देते हैं। उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर में जिस तरह शिवलिंग त्रिकोणाकार रूप में है, वैसा ही शिवलिंग यहां मंदिर में भी है। यहां भी बाबा की पूजा विग्रह रूप में की जाती है।

Hindi News / Ujjain / जानिए…पट बंद होने के बाद बाबा केदारनाथ कहां 8 महीने करते विश्राम

ट्रेंडिंग वीडियो