अवंतिका नगरी 9 अप्रैल को अयोध्या के 22.23 लाख दीपों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी की जा रही है। गुड़ी पड़वा के अवसर पर इस दिन उज्जैन में शिव ज्योति अर्पणम महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें शिप्रा तट पर 27 लाख दीये प्रज्जवलित करने की योजना है। तैयारी के लिए 30 लाख दीये, 50 हजार लीटर तेल, 4 क्विंटल रुई, 550 किलो कपूर, 50 हजार मोमबत्ती और 10 हजार माचिस का ऑर्डर दिया गया है। उज्जैन नगर निगम की ओर से 15 जिलों से दीये मंगवाए गए हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- 25 हजार सिक्के लेकर नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार, गिनते-गिनते अफसरों का हुआ ये हाल, VIDEO
कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर हैं। काम का जिम्मा चार एजेंसियों को सौंपा गया है। दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम के लिए 22 हजार वॉलिंटियर की ड्यूटी लगाई जाएगी। वॉलिंटियर की टीम गठित होना शुरू हो गई है। एक आंकलन के अनुसार दीप प्रज्जवलन पर 5 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा।
शिव ज्योति अर्पणम के तहत पिछले साल उज्जैन में 18 लाख 82 हजार 229 दीय प्रज्जवलित किए गए थे। शिप्रा तट पर हुए इस आयोजन से 2022 में अयोध्या में 15.75 लाख दीयों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा था। अयोध्या में 2023 में 22.23 लाख से अधिक दीये प्रज्जवलित कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था।