अटल गृह ज्योति योजना
मध्य प्रदेश पूरे राज्य में सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए आधिकारिक रूप से शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने पर उपभोक्ता को सिर्फ बिजली का फ्लैट बिल 100 रूपए देना होगा। इस योजना से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को फायदा हो रहा है। उनका बिजली का बिल कम आ रहा है।
ये भी पढ़ें:
68 साल बाद होगा बदलाव, एमपी के 5 बड़े जिलों में बनेंगे 150 नए ब्लॉक उपभोक्ताओं को दी 63 करोड़ की सब्सिडी
विद्युत कंपनी ने अटल गृह ज्योति योजना के तहत उज्जैन संभाग के 13 लाख उपभोक्ताओं को 63 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी दी गई है। प्रबंध निदेशक रजनी सिंह ने बताया योजना के तहत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रुपए यूनिट तक दी जाती है। सौ यूनिट से 150 यूनिट तक खपत होने पर 100 यूनिट के बाद प्रचलित दर से बिल तैयार होता है।
तीस दिन के अंतराल में 150 यूनिट कुल खपत या प्रतिदिन पांच यूनिट औसत खपत से ज्यादा होने पर उस माह की सब्सिडी प्रदान नहीं की जाती है। योजना में सर्वाधिक इंदौर जिले में 4.25 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। इन्हें 18 करोड़ की सब्सिडी दी गई। उज्जैन में 2.80 लाख, खरगोन में 2.70 लाख, रतलाम में 2.32 लाख, मंदसौर में 2.19 लाख, देवास में 2.16 लाख, शाजापुर, आगर में 88 हजार से लेकर 1.95 लाख को सब्सिडी दी।