उम्र का शतक मारने वालों में 71 फीसदी महिलाएं सौ वर्ष व इससे अधिक उम्र के मतदाताओं में महिलाओं की संख्या, पुरुषों से काफी ज्यादा है। शतायु पार कुल 312 मतदाताओं में 246 महिला मतदाता हैं। यह संख्या कुल शतायु पार मतदाताओं का करीब 79 प्रतिशत है। घर बैठे कर सकेंगे मतदान (Assembly Election 2023) दिव्यांगों के साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने नई सुविधा दी है। इसक अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान के लिए मतदान केंद्र पर जाने की बाध्यता नहीं रहेगी। वे चाहें तो घर बैठे मतदान कर सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा उन्हें डाक मत पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में 26 हजार 460 ऐसे मतदाता है जिनक उम्र 80 वर्ष से अधिक है। यह सभी चाहें तो घर बैठे मतदान कर सकेंगे। इनमें 312 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं।
किस विधानसभा में कितने शतायु (Assembly Election 2023)
विधानसभा 100-109 वर्ष 110-119 वर्ष
नागदा-खाचरौद 20 – 1
– महिदपुर – 27 – 3
– तराना – 101 – 5
– घट्टिया – 43 – 2
– उज्जैन उत्तर – 37- 0
– उज्जैन दक्षिण – 36 – 0
– बडऩगर – 37- 0
– कुल – 301-11
ये भी पढ़ें : मतदान बढ़ाने के लाख जतन…फिर भी शहरी और क्लासिक वर्ग बना रहा दूरियांये भी पढ़ें : आप किसे वोट देना चाहेंगे? मतदाताओं के पास आ रहे काॅल…