script100 साल से ज्यादा उम्र के ये मतदाता करेंगे घर बैठे मतदान, इन्होंने बनाईं कई सरकारें | Assembly election 2023 hero the elder voters who make government | Patrika News
उज्जैन

100 साल से ज्यादा उम्र के ये मतदाता करेंगे घर बैठे मतदान, इन्होंने बनाईं कई सरकारें

Assembly Election 2023 : जिले में 312 मतदाता, जिनकी उम्र 100 वर्ष से भी ज्यादा, इनमें 11 बुजुर्ग 110 पार…

उज्जैनOct 18, 2023 / 08:01 am

Sanjana Kumar

elders

elders

Assembly Election 2023 : नई सरकार को शतायु बुजुर्गों का भी आशीर्वाद मिलेगा। यह ऐसे सबसे पुराने मतदाता होंगे जिन्होंने न सिर्फ गुलामी देखी बल्कि आजाद देश की कई सरकारें बनाने में भी मतदान का योगदान दिया। लोकतंत्र के इन शतायु सैनिकों को एक बार फिर मतदान का आर्शीवाद देने का असर आ रहा है। सौ वर्ष से अधिक उम्र पार कर चुके जिले में 312 मतदाता हैं। इनमें भी ११ ऐसे वयोवृद्ध हैं जिनकी उम्र 110 के पार हो चुकी है। इस बार की मतदाता सूची (Assembly Election 2023) में भी इनके नाम शामिल हैं। मसलन संभव है कि इनमें से कई बुजुर्ग इस विधानसभा चुनाव में मतदान कर अपनी शक्ति प्रदान करें। निर्वाचन आयोग के नए नियमों के चलते ऐसे मतदाताओं को मतदान करने में नई सुविधा भी मिलने वाली है।

उम्र का शतक मारने वालों में 71 फीसदी महिलाएं सौ वर्ष व इससे अधिक उम्र के मतदाताओं में महिलाओं की संख्या, पुरुषों से काफी ज्यादा है। शतायु पार कुल 312 मतदाताओं में 246 महिला मतदाता हैं। यह संख्या कुल शतायु पार मतदाताओं का करीब 79 प्रतिशत है। घर बैठे कर सकेंगे मतदान (Assembly Election 2023) दिव्यांगों के साथ ही बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने नई सुविधा दी है। इसक अंतर्गत 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को मतदान के लिए मतदान केंद्र पर जाने की बाध्यता नहीं रहेगी। वे चाहें तो घर बैठे मतदान कर सकेंगे। इसके लिए निर्वाचन कार्यालय द्वारा उन्हें डाक मत पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। जिले में 26 हजार 460 ऐसे मतदाता है जिनक उम्र 80 वर्ष से अधिक है। यह सभी चाहें तो घर बैठे मतदान कर सकेंगे। इनमें 312 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं।

किस विधानसभा में कितने शतायु (Assembly Election 2023)

विधानसभा 100-109 वर्ष 110-119 वर्ष

नागदा-खाचरौद 20 – 1

– महिदपुर – 27 – 3

– तराना – 101 – 5

– घट्टिया – 43 – 2

– उज्जैन उत्तर – 37- 0

– उज्जैन दक्षिण – 36 – 0

– बडऩगर – 37- 0

– कुल – 301-11

ये भी पढ़ें : मतदान बढ़ाने के लाख जतन…फिर भी शहरी और क्लासिक वर्ग बना रहा दूरियां
ये भी पढ़ें : आप किसे वोट देना चाहेंगे? मतदाताओं के पास आ रहे काॅल…

Hindi News/ Ujjain / 100 साल से ज्यादा उम्र के ये मतदाता करेंगे घर बैठे मतदान, इन्होंने बनाईं कई सरकारें

ट्रेंडिंग वीडियो