scriptजानिए क्यों एक्टर किकू शारदा ने कहा- ‘पोस्टर से हटाओं मेरी तस्वीर’ | actor kiku sharda said remove my picture from hoarding and posters | Patrika News
उज्जैन

जानिए क्यों एक्टर किकू शारदा ने कहा- ‘पोस्टर से हटाओं मेरी तस्वीर’

वीडियो जारी करते हुए एक्टर किकू शारदा ने कहा- आगामी 11 जनवरी को मध्य प्रदेश के उज्जैन में होने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन’ कार्यक्रम में वो शामिल नहीं होंगे। फिर भी आयोजक ने पोस्टरों पर उनका फोटो लगा दिया है।

उज्जैनJan 05, 2022 / 07:34 pm

Faiz

News

जानिए क्यों एक्टर किकू शारदा ने कहा- ‘पोस्टर से हटाओं मेरी तस्वीर’

उज्जैन. सोनी टीवी धारावाहिक ‘द कपिल शर्मा शो’ के कलाकार किकू शारदा द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि, आगामी 11 जनवरी को मध्य प्रदेश के उज्जैन में होने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन’ कार्यक्रम में वो शामिल नहीं होंगे। खास बात ये है कि, आयोजन के लिए शहर के स्थानों पर होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें उनका फोटो भी लगा है। बता दें कि, सम्मेलन करा रहे आयोजक द्वारा जारी पोस्टर में उनका नाम और फोटो उनकी इजाजत के बिना ही लगा दिया।


एक्टर कीकू शारदा ने इस दौरान ये भी कहा कि, वो इसके लिए कोर्ट में केस फाइल करेंगे, जिसपर आयोजक को हर्जाना भी चुकाना पड़ सकता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि, बेहतर होगा आयोजक पोस्टर से उनका नाम और फोटो हटाएं। वहीं, इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक डा. महेंद्र यादव का कहना है कि, किकू शारदा ठहाका सम्मेलन का हिस्सा नहीं है।

 

यह भी पढ़ें- फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी


डुप्लीकेट बच्चा यादव होंगे शो का हिस्सा

उन्होंने बताया कि, जूनियर कलाकार अंकित सिसोदिया को आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है, जो बच्चा यादव का कैरेक्टर के लिए चर्चित हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, किकू शारदा को शो के लिए आमंत्रित जरूर किया था, लेकिन लंबी चर्चा के बाद उनकी टर्म एंड कंडीशन संस्था को रास नहीं आई, जिसके चलते वो इस शो का हिस्सा नहीं बन सके। उनकी जगह डुप्लीकेट बच्चा यादव को ठहाका सम्मेलन में शामिल होंगे। किसी शख्स ने सम्मेलन की भ्रामक जानकारी किकू शारदा को दे दी है, हालांकि, उनसे चर्चा कर ली गई है।

 

यह भी पढ़ें- डॉगी की जान बचाने गहरे कुएं में कूदी लड़की, देखें Live तस्वीरें


इस बार अभिनेता चंकी पांडे होंगे आयोजन में खास आकर्षण

डा. महेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि, विवाद जैसी कोई बात नहीं है। कार्यक्रम 11 जनवरी को शाम 6 बजे से नगर निगम के ग्रैंड होटल परिसर में होने वाला है। मुख्य आकर्षण फिल्म अभिनेता चंकी पांडे समेत हास्य कलाकार और कवि, गीतकार होंगे। सम्मेलन के प्रचार के लिए झूठ प्रचार करने की आवश्यकता नहीं है। बीते 20 वर्षों में अभिनेता गोविंदा, कपिल शर्मा, शक्ति कपूर, समेत कई दिग्गज एक्टर इस कार्यक्रम में आकर अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं।

 

गौशाला में गायों की मौत, भूख-प्यास से मौत का आरोप, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86s8h2

Hindi News / Ujjain / जानिए क्यों एक्टर किकू शारदा ने कहा- ‘पोस्टर से हटाओं मेरी तस्वीर’

ट्रेंडिंग वीडियो