scriptझीलों की नगरी में युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023Ó शुरू | Yuva Sanskaar Shivir Star in Lake City Udaipur | Patrika News
उदयपुर

झीलों की नगरी में युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023Ó शुरू

Sanskaar Shivir : शिविर में बच्चे संस्कारों के साथ जीवन जीने की कला, इंटरएक्टिव लेक्चर, शौक के आधार पर एंकङ्क्षरग, पब्लिक स्पीङ्क्षकग, आशु भाषण, संप्रेषण कौशल, खेलकूद प्रतियोगिता, योग, यज्ञ, अध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ मंत्रों की शक्ति का महत्व सीखेंगे।

उदयपुरJun 08, 2023 / 02:03 am

Rudresh Sharma

07062023udaipurc9.jpg

Sanskaar Shivier

उदयपुर. गायत्री परिवार की युवा इकाई दीया, डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन की ओर से पांचवां युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023Ó बुधवार को शुरू हुआ। गायत्री शक्तिपीठ में शुरू हुए इस शिविर में उदयपुर शहर एवं आसपास क्षेत्र के 63 बच्चे भाग ले रहे हैं।
शिविर गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक केसी व्यास, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रांत प्रभारी अर्जुन सनाढ्य, फतह कुंवर सनाढ्य, हेमंत श्रीमाली, रमाकांत आमेटा, रमेश असावा के आथित्य में शुरू हुआ। दीया टीम के प्रणय त्रिपाठी ने पांच दिवसीय संस्कार शिविर की कार्य योजना प्रस्तुत की। टीम से चयन, आदित्य, मंगल, विशाल, हरीश, आरुषि, प्रियंका परमेश, विवेक, विनोद पांडेय, रेखा असावा, राजेंद्र त्रिपाठी, अंजु श्रीमाली उपस्थित रहे। शिविर में बच्चे संस्कारों के साथ जीवन जीने की कला, इंटरएक्टिव लेक्चर, शौक के आधार पर एंकङ्क्षरग, पब्लिक स्पीङ्क्षकग, आशु भाषण, संप्रेषण कौशल, खेलकूद प्रतियोगिता, योग, यज्ञ, अध्यात्मिक शिक्षा के साथ-साथ मंत्रों की शक्ति का महत्व सीखेंगे। संचालन हेमांग जोशी एवं नन्ही बालिका नेहल जोशी ने किया।

Hindi News / Udaipur / झीलों की नगरी में युवा संस्कार शिविर ‘उत्कर्ष 2023Ó शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो