scriptराजस्थान 11 साल बाद चैम्पियन…यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशीप | Youth national basketball championship | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान 11 साल बाद चैम्पियन…यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशीप

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 08, 2018 / 07:35 pm

Krishna

 basketbal

राजस्थान 11 साल बाद चैम्पियन…यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशीप

चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर . यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशिप का खिताब मेजबान राजस्थान ने महाराष्ट्र को हराते हुए जीत लिया। राजस्थान ने 85-54 के अंतराल से महाराष्ट्र को खिताबी मुकाबले में पटखनी देते हुए गोल्ड जीता। राजस्थान टीम के जीत दर्ज करते ही इंडोर स्टेडियम में खिलाडियों को समर्थकों ने कंधो पर उठा लिया और जश्न मनाना शुरू कर दिया। राजस्थान बास्केटबाल संघ के अधिकारियों ने भी एक दूसरे के गले लगकर इस जीत की बधाईयां दी। राजस्थान की ओर से राजवीरसिंह ने सबसे ज्यादा 25 पाॅइंट दिलाए। चैम्पियनशिप में बालक वर्ग में तमिलनाडू की टीम तीसरे स्थान पर रही है। इधर बालिका वर्ग में पंजाब की टीम कर्नाटक पर भारी पड़ी। रोमांचित कर देने वाले इस फाइनल में पंजाब ने कर्नाटक को 67-66 से कराया। पंजाब की ओर से सुखमन ने 16 पाॅइंड दिलाए। आखिरी सेट तक दोनो टीमों ने पूरा दमखम दि खाते हुए फाइनल का खिताब जीतने का पूरा जोर लगाया लेकिन पंजाब ने बाजी मार ली। 30 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक चले इस टर्नामेंट में बालक बालिका वर्ग की 56 टीमों ने भाग लिया था। समारोह विजेता,उपविजेता और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों को नकद पुरस्कार, मैडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान बास्केटबाल फेडरेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष के.गोविंदराजन,सचिव चंद्रगुप्त शर्मा,राजस्थान फेडरेशन संघ के अध्यक्ष अजीतसिंह राठौड,सचिव देवेन्द्र सिंह शेखावत,जिला खेल अधिकारी ललितसिंह झाला,समाजसेवी मनोहरसिंह कृष्णावत,सेंट्रल एकेडमी स्कूल की डायरेक्टर लक्ष्यजया मिश्रा मौजूद रही।

Hindi News / Udaipur / राजस्थान 11 साल बाद चैम्पियन…यूथ नेशनल बास्केटबाल चैम्पियनशीप

ट्रेंडिंग वीडियो