उदयपुर

योगेश गोयल होंगे उदयपुर के नए एसपी, जानिए इनके बारे में

यादव का आयुक्तालय जोधपुर तबादला

उदयपुरFeb 17, 2024 / 03:16 am

Pankaj

योगेश गोयल होंगे उदयपुर के नए एसपी, जानिए इनके बारे में

कार्मिक विभाग ने प्रदेश में 65 आइपीएस अधिकारियों की तबादला सूची शुक्रवार शाम को जारी की। इसके अनुसार उदयपुर के नए एसपी योगेश गोयल होंगे। वर्तमान एसपी भुवन भूषण यादव का तबादला जोधपुर आयुक्तालय में किया गया है। मूलत: अजमेर निवासी योगेश गोयल अभी तक जयपुर शहर (दक्षिण) आयुक्तालय में उपायुक्त हैं। वे 1 फरवरी 2022 को आइपीएस प्रमोट हुए। इसके बाद वे जून 2022 को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) तैनात हुए और फिर जुलाई 2022 में जयपुर शहर (दक्षिण) आयुक्तालय में उपायुक्त बने। वे पहली बार किसी जिले के एसपी तैनात होंगे।
रेंज में इनके तबादले

नाम – वर्तमान पद – नवीन पद

अजय सिंह – डीआइजी एसएसबी उदयपुर – डीआइजी भर्ती बोर्डराजन दुष्यंत – एसपी चित्तौडग़ढ़ – उपायुक्त (पश्चिम) जोधपुर शहर

अभिजीत सिंह – एसपी बांसवाड़ा – एसपी बालोतराश्याम सिंह – एसपी भीलवाड़ा – एसपी जालौर
सुधीर जोशी – एसपी राजसमंद – एसपी चित्तौडग़ढ़अमित कुमार – एसपी प्रतापगढ़ – उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम)

कुंदन कंवरिया – एसपी डूंगरपुर – एसपी प्रतापगढ़

तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के तबादले

राजस्व मंडल अजमेर की ओर से 134 तहसीलदार, नायब तहसीलदार के तबादले किए गए हैं। इसके अलावा कार्य व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई नायब तहसीलदारों के स्थान बदले हैं। उदयपुर जिले में खेरवाड़ा के तहसीलदार लालाराम मीणा को तहसीलदार भीम लगाया है। प्यारेलाल खटीक नायब तहसीलदार आमेट को तहलसीदार खेरवाड़ा लगाया गया है। वहीं दिनेश आचार्य तहसीलदार गढबोर को तहसीलदार कुराबड़, संतोष कुमार शर्मा तहसीलदार तलवाड़ा गंगापुरसिटी को तहसीलदार गिर्वा, गिर्वा तहसीलदार रामप्रसाद खटीक को तहसीलदार भूअभिलेख उदयपुर, नन्दलाल जोशी नायब तहसीलदार को कार्य व्यवस्थार्थ नायब तहसीलदार सीमलवाड़ा डूंगरपुर, संतोष कुमार सुनारीवाल नायब तहसीलदार भीलवाड़ा को कार्य व्यवस्थार्थ नायब तहसीलदार झाड़ोल लगाया है। अमरसिंह सांखला नायब तहसीलदार को कार्य व्यवस्थार्थ एसडीएम कार्यालय झाडोल में लगाया है।

Hindi News / Udaipur / योगेश गोयल होंगे उदयपुर के नए एसपी, जानिए इनके बारे में

लेटेस्ट उदयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.