पुलिस के अनुसार हदात फला में सोमवार को खेत में दबे मिले युवक रूपलाल मीणा के कंकाल और खोपडी की मंगलवार को फोरेंसिक जांच की गई। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपी पत्नी शारदा को कोर्ट में पेश किया जहां गहन जांच के लिए पुलिस की मांग पर दो दिन के पीसी रिमांड पर भेज दिया। वहीं सहयोगी दोनों नाबालिग अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
6 बच्चों के पिता के साथ फरार हुई 3 बच्चों की मां, पति ने की आत्महत्या
ऐसे हुआ खुलासा
वारदात का खुलासा जब हुआ दुर्गंध आने के कारण लोगों ने संदेह जताया। खेत में खुदाई की तो क्षत विक्षत शव के हिस्से निकले। पहचान हदातफला खरबर निवासी रूपलाल (49) पुत्र भीमा मीणा के रूप में हुई। एफएसएल टीम के बलवन्त सिंह ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस जांच कर ही रही थी कि मृतक की पत्नी शारदा गायब हो गई। पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और सख्ती से पूछताछ की तो पति की हत्या करना स्वीकार किया।
बारहवीं की छात्रा का अपहरण कर तीन युवकों किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो
इस तरह दिया घटना को अंजाम
आरोपी महिला शारदा ने पुलिस को बताया कि 5 दिसम्बर की रात पति रूपलाल नशे की हालत में झगड़ा कर रहा था। वह मारने दौड़ा तो उसने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। रूपलाल अचेत हो गया तो शारदा ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर उसका गला घोंट दिया।
महिला और उसके दोनों बेटों ने मिलाकर घर से कुछ ही दूरी पर खड्डा खोदकर शव दबा दिया। शव गलने लगा तो 15 दिन बाद दुर्गंध आने पर पकड़े जाने का डर सताने लगा। तीनों मां-बेटों ने शव को दूसरी जगह दफनाने की योजना बनाई। शव निकाला तो दो हिस्सों में बंट गया। उन्होंने एक हिस्से को वहीं छोड़ दिया, जबकि दूसरे हिस्से को दूर ले जाकर दफना दिया।