Inspire Award Scheme: अगर आप विद्यार्थी हैं और आपके पास कोई इनोवेटिव आइडिया है तो उसे इंस्पायर अवार्ड योजना के पोर्टल पर जाकर अपलोड कर दें। दरअसल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत बाल वैज्ञानिकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
उदयपुर•Jun 13, 2023 / 12:03 pm•
Akshita Deora
Inspire Award Scheme: अगर आप विद्यार्थी हैं और आपके पास कोई इनोवेटिव आइडिया है तो उसे इंस्पायर अवार्ड योजना के पोर्टल पर जाकर अपलोड कर दें। दरअसल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली ने इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत बाल वैज्ञानिकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए छात्र 31 अगस्त तक अपने आइडिया ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के छात्रवृत्ति प्रभारी अधिकारी ने इस संबंध में सभी संयुक्त निदेशक व सीडीईओ को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
विद्यार्थियों को मिलते हैं 10-10 हजार रुपए
इस योजना में विद्यार्थियों को उनके नए सृजनात्मक विचारों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यदि उनके आइडिया का चयन हो जाता है, तो उसका प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए 10 हजार रुपए उनके बैंक खाते में सीधे ही डीबीटी के माध्यम से दिए जाते हैं। इसलिए संस्था प्रधानों को विद्यार्थियों के बैंक खाता चालू होने तथा खाता संख्या, नाम, आईएफएससी कोड आदि की सही जानकारी चेक करने के निर्देश दिए गए हैं।
Hindi News / Udaipur / Inspire Award Scheme: अब स्टूडेंट्स को घर बैठे मिलेंगे 10 हजार रुपए, बस ऑनलाइन करना होगा ये काम