scriptएक माह से पोषाहार के गेहूं खत्म, उधार पर बाजार से चावल लाकर बना रहे खिचड़ी | Patrika News
उदयपुर

एक माह से पोषाहार के गेहूं खत्म, उधार पर बाजार से चावल लाकर बना रहे खिचड़ी

बदराणा के राप्रावि बड़ला फला का मामला: सूचना के बावजूद अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

उदयपुरDec 12, 2024 / 12:42 am

Shubham Kadelkar

midday meal

midday meal

झाड़ोल. पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बदराणा के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ला फला में एक माह से पोषाहार के गेहूं खत्म हो चुके है। नजदीकी उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा से 50 किलो गेहूं उधार लिए, जो भी खत्म होने से इन दिनों बच्चों को पिछले एक सप्ताह से खिचड़ी बनाकर खिलाई जा रही है। खिचड़ी के लिए चावल भी बाजार से खरीद कर लाए जा रहे है। इसे लेकर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपीलाल ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय बदराणा के प्राचार्य को अवगत कराया, लेकिन एक माह बाद भी गेहूं नहीं पहुंचे।
इनका कहना है…

विद्यालय में पोषाहार के गेहूं खत्म होने की सूचना हमारे द्वारा पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बदराणा के प्राचार्य को दी गई थी। वर्तमान में खिचड़ी के लिए चावल भी बाजार से खरीद कर ला रहे है।
-गोपीलाल लूर, प्रधानाध्यापक, राप्रावि बड़ला फला

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ला फला में पोषाहार के गेहूं खत्म होने की सूचना ब्लॉक कार्यालय को दी गई थी। पोषाहार के गेहूं पहुंचे या नहीं इस संबंध में जानकारी नहीं है।
-शेख नाजिया हसन, प्रधानाचार्य, राउमावि बदराणा

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़ला फला में पोषाहार के गेहूं खत्म होने की सूचना नहीं मिली। ऐसा मामला है तो कल ही ठेकेदार को पाबंद कर पोषाहार के गेहूं भिजवाने की व्यवस्था कर दी जाएगी।
-पवन कुमार रावल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, झाड़ोल

Hindi News / Udaipur / एक माह से पोषाहार के गेहूं खत्म, उधार पर बाजार से चावल लाकर बना रहे खिचड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो