डबोक स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 22.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को क्रमश: 22.06 और 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एेसे में अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की और न्यूनतम तापमान में 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।
गींगला पसं. मेवल क्षेत्र में एक बार फिर से सोमवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। दोपहर बाद से आसमान में बादल छा गए और शाम ढले कई जगहों पर हल्की बूंदाबादी से मौसम सर्द हो गया। एेसे में सड़क व बाजारों में जल्दी ही सन्नाटा पसर गया। जानकारों का मानना है कि यकायक बढ़ी सर्दी से हालांकि रबी फसलों को लाभ है, लेकिन मवेशियों को परेशानी होगी।