scriptViral Video: हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा पहुंची राजस्थान, उदयपुर में घूमा सिटी पैलेस | Viral Video: Hollywood Singer Dua Lipa Reached Rajasthan, visit City Palace In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

Viral Video: हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा पहुंची राजस्थान, उदयपुर में घूमा सिटी पैलेस

Viral Video: हॉलीवुड पॉप सिंगर दुआ लीपा क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने राजस्थान की यात्रा पर हैं।

उदयपुरDec 26, 2023 / 02:25 pm

Nupur Sharma

viral_video_of_hollywood_singer_dua_lipa.jpg

Viral Video: हॉलीवुड पॉप सिंगर दुआ लीपा क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने राजस्थान की यात्रा पर हैं। इसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिखाई है। वहीं अपने पोस्ट से फैंस को क्रिसमस की बधाई दी हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्रिसमस पोस्ट पर सिंगर ने कैप्शन में लिखा, ’मेरी ओर से आपको हैप्पी हॉलीडेज. आने वाले साल के लिए प्यार, स्वास्थ्य और खुशियां भेज रही हूं.’

यह भी पढ़ें

वीडियो वायरल: भाजपा विधायक ने मंच से एसडीएम को लताड़ा, बोले-आपको तकलीफ हो जाएगी, आपकी नई नौकरी है

वायरल हुई राजस्थान यात्रा की तस्वीरें:
दुआ लीपा ने अपने अकाउंट से राजस्थान यात्रा की तस्वीरें शेयर की हैँ। इनमें उदयपुर का सिटी पैलेस और जोधपुर का उम्मेद पैलेस नजर आ रहा है। उनके राजस्थान में होने की तस्वीरें वायरल हो गई। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके सिटी पैलेस उदयपुर के बाहर घूमते हुए भी वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि लोग उन्हें यहां आसानी से पहचान नहीं पाए। वे यहां ब्लैक टी-शर्ट पहने अपने दोस्तों और टीम के साथ नजर आईं।

Hindi News / Udaipur / Viral Video: हॉलीवुड सिंगर दुआ लीपा पहुंची राजस्थान, उदयपुर में घूमा सिटी पैलेस

ट्रेंडिंग वीडियो