लोकसभा चुनाव में उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए निर्वाचन विभाग को 2492 वाहनों की आवश्यकता होगी। इसमें करीब 400 छोटे वाहन पुलिस विभाग के लिए आवश्यक होंगे। परिवहन विभाग और पुलिस दोनों महकमे चुनाव के लिए वाहनों के इंतजाम में जुटे हैं। परिवहन विभाग को 2092 छोटे, बड़े व मध्यम श्रेणी के वाहनों का इंतजाम करना है। जिसमें से 1770 वाहनों के लिए उनके मालिकों को चुनाव ड्यूूटी अधिग्रहण के नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान में चुनाव दो चरणों में 19 व 26 अप्रेल को होंगे। इसमें उदयपुर संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण में 26 अप्रेल को मतदान होना है। वहीं, इन दिनों शादियों के भी खूब मुहूर्त हैं। दरअसल, 16 अप्रेल से मलमास की समाप्ति हो रही है और इसके बाद से ही विवाह आदि मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।
चुनाव में इन कार्यों के लिए चाहिए वाहन चुनाव के दौरान एफएसटी, एसएसटी, ऑब्जर्वर, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टी, पुलिस मोबाइल पार्टी आदि के लिए वाहनों की आवश्यकता होती है। टेंट और कैटरिंग वाले भी व्यस्त, राजनीतिक दलों के लिए भी मुश्किल
चुनाव में राजनीतिक दलों को भी कुर्सी, टेंट आदि की आवश्यकता रहेगी। वहीं टेंट वाले शादियों के लिए मंडप, पंडाल, बर्तन, लाइट सजावट की सामग्री बुक करने में व्यस्त हैं। ऐसे में टेंट सहित अन्य सेवाओं के भाव भी बढ़ गए हैं। आयोजकों की मजूबरी के चलते वे मुंहमांगे दाम चुकाने को तैयार हो रहे हैं।
अप्रेल में शादी के मुहूर्त : लोकसभा चुनाव के शोरगुल के बीच इस माह 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26 अप्रेल विवाह के मुहूर्त हैं। — निर्वाचन कार्य के लिए वाहनों के अधिग्रहण का कार्य जारी है। निर्वाचन विभाग की आवश्यकता के अनुसार वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शादियों ज्यादा नहीं है, इसलिए वाहनों के इंतजाम में बहुत परेशानी नहीं आएगी।
– अनिल सोनी, जिला परिवहन अधिकारी, उदयपुर