scriptलेकसिटी को Vande Bharat train परियोजना में लेने की बात पहुंचाई दिल्ली | Vande Bharat train in udaipur rajasthan, udaipur and chittor mp demand | Patrika News
उदयपुर

लेकसिटी को Vande Bharat train परियोजना में लेने की बात पहुंचाई दिल्ली

Vande Bharat train सांसद मीणा ने रेलमंत्री के समक्ष रखी मांग, चित्तौडगढ़़ सांसद भी मिले

उदयपुरFeb 13, 2022 / 11:11 am

Mukesh Hingar

udaipur_city_railway_station.jpg

udaipur_city_railway_station.jpg

दिल्ली में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा व चित्तौडगढ़़ सांसद सीपी जोशी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। मीणा ने अहमदाबाद से उदयपुर आमान परिवर्तन के कार्य के बारे में चर्चा कर इस कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने का आग्रह करते हुए रेल मंत्री से पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण उदयपुर को Vande Bharat train वंदेभारत ट्रेन परियोजना में शामिल करने की भी मांग रखी।
सीपी ने उदयपुर व चित्तौडगढ़़ के लिए रोजाना चलने वाली लोकल गाड़ी संख्या 59605/06 को फिर शुरू करने की मांग की। यह ट्रेन लॉकडाउन के समय बंद कर दी गई थी। साथ ही उदयपुर तथा कोटा के लिए ई.एम.यू. ट्रेन शुरू करने की आवश्यकता को दर्शाते हुए बताया कि इन शहरों के बीच के यात्रियों की संख्या बहुत अधिक है, इनमें से अधिकतर यात्री रोजाना को अपडाउन करते हंै। उन्होंने उदयपुरसिटी से अमृतसर व व्यास होते हुए वैष्णोदेवी के लिए ट्रेन चलाने की भी मांग की।
बाघदड़ा को मगरमच्छ सेंचूरी विकसित करने का कोई प्रस्ताव नहीं

विधानसभा में उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने बाघदड़ा नेचर पार्क और ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के सवाल थे, जिनके जवाब लिखित में दिए गए। कटारिया के बाघदड़ा नेचर पार्क पर लगाए सवाल पर आए जवाब में बताया गया कि जनवरी से दिसम्बर, 2021 तक वहां 1433 पयर्टकों ने भ्रमण किया एवं उनसे 59,748 की राशि प्राप्त हुई है। क्षेत्र के विकास के लिए वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 100 लाख रुपए का बजट आवंटन हुआ था। इसके तहत वहां कार्य कराए गए। सरकार ने कहा कि इस वन क्षेत्र के अधिक आकर्षण और विकास की पर्याप्त संभावनाएं है। अगर कार्य योजना बनाई जाए तो वन क्षेत्र में स्थित झील में सैकड़ों की संख्या में मगरमच्छ हैं, लेकिन उसको मगरमच्छ सेंचूरी के रूप में विकसित करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Hindi News / Udaipur / लेकसिटी को Vande Bharat train परियोजना में लेने की बात पहुंचाई दिल्ली

ट्रेंडिंग वीडियो