उदयपुर से जयपुर के लिए सप्ताह में छह दिन सुबह 7.50 बजे वंदेभारत ट्रेन रवाना होती है। यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे जयपुर पहुंचती है। इसी प्रकार जयपुर से दोपहर 3.45 बजे ट्रेन वापस रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचती है। यह ट्रेन करीब 400 किलोमीटर का सफर सवा छह घंटे में पूरा करती है। ट्रेन वर्तमान में 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही है। जबकि इसकी स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होनी चाहिए। धीमी गति से चलने के कारण यह ट्रेन यात्रा में अधिक समय ले रही है।
मानक के अनुसार नहीं ट्रैक
रेलवे सूत्रों के अनुसार उदयपुर से अजमेर के बीच 110 की स्पीड चलाने के मानक वाला ही ट्रैक है। ऐसे में इस ट्रैक पर इससे अधिक स्पीड से ट्रेन नहीं चलाई जा सकती। वहीं अजमेर से जयपुर के बीच 130 किमी की गति वाला ट्रैक है। वहां यह ट्रेन इसी स्पीड से चलती है। रेलवे ट्रैक की कुछ कमियों को दूर कर इसकी स्पीड को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।