scriptगर्भवतियों केे एमबी व भूपालपुरा में लगेंगे टीके | Vaccines for pregnant women will be taken in MB and Bhupalpura | Patrika News
उदयपुर

गर्भवतियों केे एमबी व भूपालपुरा में लगेंगे टीके

– अपेक्षाकृत कम आ रही हैं गर्भवती महिलाएं
18 से अधिक आयु वर्ग के लिए 14 जगह शिविर

उदयपुरJul 19, 2021 / 08:32 am

bhuvanesh pandya

- कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम

– कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिले में सोमवार को गर्भवती महिलाओं को शहर में केवल एमबी हॉस्पिटल और भूपालपुरा में टीके लगाए जाएंगे। एमबी में इसके लिए अलग से पूरी व्यवस्था की गई है। हालांकि अन्य 14 जगह शिविरों में कहीं भी गर्भवती को सोमवार को टीके नहीं लगेंगे ताकि संक्रमण की स्थिति नहीं बने। शहर में जहां 14 जगह शिविर लग रहे हैं, वहां 18 से अधिक उम्र के लोगों को टीके लगेंगे। गांव में भी जिन साइटस पर कोविड का रू टीन टीकाकरण होगा, वहां गर्भवतियों को टीके नहीं लगाए जाएंगे।
———–
एमबी हॉस्पिटल में ये रहेगी व्यवस्था

प्रभारी डॉ. कीर्तिसिंह ने बताया कि एमबी हॉस्पिटल में गर्भवतियों के लिए आम टीकाकरण से पूरी अलग ही व्यवस्था की गई है, उनका प्रवेश द्वार ही अलग हैं। यहां पर प्रतिदिन 100 टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गभवतियों के बैठने की व्यवस्था व ऑब्जरवेशन रूम भी अलग से रखा गया है। साथ ही जनाना हॉस्पिटल में संदेश दिया गया है कि जांच करवाने आने वाली गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण की जानकारी देकर टीका लगवाने की सलाह दी जाए ताकि जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके।
——
भूपालपुरा में ये रहेगी व्यवस्था
आरसीएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि भूपालपुरा में अन्य कोई सत्र आयोजित नहीं किया गया है। यहां पर नियमित रूप से सोमवार से शुक्रवार तक टीके लगाए जाएंगे।

डॉ. आदित्य ने बताया कि सोमवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता में केवल 1 डोज ही ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को लगाई जाएगी, सैकंड डोज नहीं लगाई जाएगी।
—–
यहां लगेंगे टीके
1. यूपीएचसी माछला मगरा – केवल सैकंड डोज

2. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल- केवल सैकंड डोज
3. यूपीएचसी पुलिस लाइन- केवल सैकंड डोज

4.यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड- केवल सैकंड डोज
5. यूपीएचसी जगदीश चौक -केवल सैकंड डोज
6. यूपीएचसी भुवाणा – केवल सैकंड डोज
7.यूपीएचसी चित्रकूट नगर- केवल सैकंड डोज

8. यूपीएचसी धानमण्डी-केवल सैकंड डोज
9. यूपीएचसी मादड़ी- केवल सैकंड डोज

10-आरएनटी मेडिकल कॉलेज- केवल फस्र्ट डोज
11- सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी- केवल फस्र्ट डोज
12. जिला अस्पताल अम्बामाता- केवल फस्र्ट डोज
13.आशीष वाटिका से.13- केवल फस्र्ट डोज

14. एकलव्य कॉलोनी मल्लातलाई-केवल फस्र्ट डोज
आरएनटी मेडिकल कॉलेज, सेटेलाइट से. 6 हिरण मगरी और जिला अस्पताल अम्बामाता के अतिरिक्त सभी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करके वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Hindi News / Udaipur / गर्भवतियों केे एमबी व भूपालपुरा में लगेंगे टीके

ट्रेंडिंग वीडियो