भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, यहां 6 साल बाद मुख्यमंत्री जन आवास योजना में मिलेगा आशियाना
पंवार ने खोजी है यह तितलीभारत में इस तितली की खोज वर्ष 2020 में मुकेश पंवार ने सागवाड़ा जिला डूंगरपुर में की थी। तब इस तितली का जीनस स्पियलिया था, अतः स्पियलिया जेब्रा के नाम से खोज हुई। उन्होंने बताया कि यह तितली इस पार्क में अगस्त से दिसंबर तक देखी गई है। ऐसे में यह पार्क भारत पहला बटरफ्लाई पार्क होगा, जहां इस तितली की उपस्थिति देखी जा सकेगी।
वन विभाग की ओर से शहर में पर्यटकों के लिए तैयार मनोरंजन सुविधाओं का सोमवार को लोकार्पण होगा। मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया तथा राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा इनका शुभारंभ करेंगे। वे अपराह्न 3.15 बजे दूध तलाई पर लवकुश वाटिका, 4 बजे अम्बेरी के मेवाड़ जैव विविधता पार्क में बटरफ्लाई पार्क एवं चिल्ड्रन एडवेंचर जोन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 4.15 बजे महात्मा गांधी नगर वन चिरवा में इको टूरिज्म एडवेंचर जोन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद शाम 5.30 बजे सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लॉयन सफारी तथा शाम 6 बजे उबेश्वर जी में एनिकट का शिलान्यास करेंगे।