टीम ने प्रस्तावित सडक़ में आने वाले कब्जों को ध्वस्त किया। इस दौरान प्रभावित लोगों ने विरोध भी किया और कुछ भाजपा नेता भी वहां पहुंचे थे। कार्रवाई के दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत, ओएसडी ओपी बुनकर, तहसीलदार गोवर्धन सिंह झाला आदि उपस्थित थे। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता व यूआईटी के होमगार्ड तैनात थे। इन अतिक्रमणों को हटाने के बाद रोडवेज बस स्टैंड व हिरणमगरी से आने वाली सडक़ को इस सडक़ से कनेक्ट कर दिया जाएगा।
उदयपुर. नए साल की मस्ती में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी कर जांच की। इस संबंध में
जयपुर पुलिस मुख्यालय और स्थानीय अधिकारियों के आदेश के बाद शहर के सभी थानों की पुलिस सड़क पर दिखी। पुलिस ने रात 2 बजे तक नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की। नशे में कई चालकों व संदिग्ध घूमते लोगों को हिरासत में लिया। कार्रवाई देर रात तक जारी रही। हर चौराहे पर धरपकड़ से वाहन चालक सहमे रहे। हर कोई कार्रवाई के बारे में पूछता रहा। ग्ााैैरतलब है कि न्यू ईयर की मस्ती में कई लोग शराब पीकर वाहन चलाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस पहले ही वाहनचालकों को सावचेत कर रही है।