scriptलेकसिटी में अब तक 6.34 लाख पर्यटकों का रिकॉर्ड, 7 माह में सर्वाधिक | Udaipur Tourism, 85,400 Tourists In July Month In Udaipur | Patrika News
उदयपुर

लेकसिटी में अब तक 6.34 लाख पर्यटकों का रिकॉर्ड, 7 माह में सर्वाधिक

Tourists In Udaipur जुलाई में 85400 पर्यटक आए, पिछले सालों की तुलना में ये भी अधिक, इस साल सबसे ज्यादा जून में 1,11500 पर्यटक पहुंचे थे

उदयपुरAug 10, 2022 / 12:01 am

madhulika singh

dsc_9824.jpg
Tourists In Udaipur लेकसिटी में पिछले 7 माह में अब तक के सर्वाधिक पर्यटक पहुंचे हैं। इस साल अब तक करीब 6 लाख 34 हजार 500 पर्यटकों ने उदयपुर का सैर-सपाटा किया जो कि एक रिकॉर्ड है। जून माह में सर्वाधिक 1 लाख 11 हजार 500 देसी पर्यटक पहुंचे थेे। वहीं, जुलाई माह की बात करें तो इस माह 85400 पर्यटक यहां पहुंचे। ये आंकड़ा जून से भले ही कम है, लेकिन जुलाई माह को ऑफ सीजन ही माना जाता है और इसमें भी इतने पर्यटक आना अच्छे संकेत हैं।
11 सालों में जुलाई में कभी इतने पर्यटक नहीं पहुंचे

पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई माह में 85400 पर्यटक उदयपुर आए, यह आंकड़ा पिछले 11 सालों में सर्वाधिक है। जुलाई माह में अब तक कभी 65 हजार से ज्यादा देसी पर्यटक नहीं पहुंचे।वहीं, विदेशी पर्यटकों की बात करें तो इस बार 3180 पर्यटक पहुंचे, जबकि जून माह में 1640 विदेशी पर्यटक ही पहुंचे थे। इसमें 1540 पर्यटकों का इजाफा हुआ है। वहीं, अब विदेशियों की भी धीरे-धीरे बढ़ती संख्या से सीजन में और पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है।
इस साल अब तक आए पर्यटक

माह – देसी – विदेशी

जुलाई – 85400 – 3180

जून – 111500 – 1640

मई – 93500 – 1494

अप्रेल – 84300 – 2084
मार्च – 111250 – 2022

फरवरी – 77300- 1185

जनवरी – 71250 – 1255

– कुल – 634500 – 12860

पिछले 11 सालों में जून माह में आए पर्यटक –
वर्ष – देसी – विदेशी

2021 – 57595 – 174

2020 – 2489 – 95

2019 – 64955 – 6945

2018 – 64323 -8520

2017 – 55963 – 7902
2016 – 51509 – 8020

2015 – 46560 – 6095

2014 – 47560 – 6977

2013 – 46845 – 7821

2012 – 54426 – 8735

2011 – 45958 – 8733

Hindi News / Udaipur / लेकसिटी में अब तक 6.34 लाख पर्यटकों का रिकॉर्ड, 7 माह में सर्वाधिक

ट्रेंडिंग वीडियो