सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वाले देश के दुश्मन – SP योगेश गोयल
उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने कहा कि सोशल मीडिया पर अनर्गल अफवाहें फैलाने वाले असामाजिक तत्व देश के दुश्मन है। ऐसे लोगों से सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने आह्वान किया कि छड़ी मिलन एवं ताजिए के जुलूस के दौरान वॉलिंटियर्स सक्रिय सहभागिता निभाएं। जुलूस को अनुशासनपूर्वक संपन्न करवाने में समाज के प्रबुद्धजनों एवं वॉलिंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। एसपी गोयल ने जुलूस के मार्ग में आवश्यकतानुसार रोशनी का उचित प्रबंध करने, विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने तथा बैठक के दौरान मिले सुझावों के आधार पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें – By-Electiony : चौरासी विधानसभा उपचुनाव पर नया अपडेट, मोहनलाल रोत का एलान, BAP नहीं करेगी गठबंधन शहर के आला अफसर बैठक में हुए शामिल
बैठक में एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, एडिशनल एसपी उमेश ओझा, पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी, शांति समिति के सदस्य एवं मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि, जुलूस आयोजक आदि मौजूद रहे। बैठक के बाद एसपी योगेश गोयल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी तथा एएसपी उमेश ओझा ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान जुलूस आयोजक एवं समाज के प्रबुद्धजनों से चर्चा कर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव प्राप्त किए और संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए।
राजस्थान में मोहर्रम की तैयारियां जोर-शोर से हो रही है।