scriptउदयपुर को जल्द अन्तरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम: डॉ जोशी | Udaipur soon gets international level cricket stadium: Dr. Joshi | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर को जल्द अन्तरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम: डॉ जोशी

– विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी बोले ये सबसे बड़ी ख्वाहिश
– आरसीए अध्यक्ष गहलोत थे साथ

उदयपुरFeb 08, 2020 / 12:25 pm

bhuvanesh pandya

उदयपुर को जल्द अन्तरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम: डॉ जोशी

उदयपुर को जल्द अन्तरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम: डॉ जोशी

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. विधानसभा अध्यक्ष व आरसीए के संरक्षक डॉ सीपी जोशी ने कहा कि जल्द ही लेकसिटी को अन्तरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम मिलेगा, इसके लिए आरसीए ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को जोशी व राजस्थान क्रिकेट एकेडमी (आरसीए) अध्यक्ष वैभव गहलोत ने उदयपुर में दौरा किया। जोशी ने कहा कि स्टेडियम को लेकर खेड़ा कानपुर में अध्यक्ष गहलोत ने जगह का मुआयना किया है, जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे। —-बढ़ाएंगे राशि फिलहाल तो हमने ४ करोड़ रुपए स्टेडियम की व्यवस्थाओं को लेकर जारी किए हैं, लेकिन जल्द ही ये राशि बढ़ानी होगी। जोशी ने कहा कि हम हमारी टीम में अब किसी बाहरी खिलाड़ी को लाकर नहीं खेलाएंगे, हमारी टीम में हमारे राजस्थान का खिलाड़ी ही खेलेगा। आरसीए के नए अध्यक्ष वैभव गहलोत के आने के बाद हमने यह निर्णय लिया है कि हम राजस्थान के स्थानीय खिलाडि़यों को मौका देंगे। हालंाकि ये निर्णय बेहद मुश्किल है, लेकिन हम अब हमारे टेलेन्ट को ही आगे लाएंगे। अब तक तो बाहरी खिलाड़ी खेलकर जीत जाते थे, लेकिन इसमें कोई खास बात नहीं थी, हम हमारे खिलाडि़यों को आगे लाकर तैयार कर जीत हासिल करेंगे। हमारी टीम में अब राजस्थान का निवासी ही क्रिकेट खेलेगा, इससे हमें पता चलेगा कि हम कहा पर हैं। इसमें चयनकर्ताओं पर कोई बाध्यता नहीं रहेगी, उन्हें बेहतर खिलाड़ी चुनना है। तय उम्र के आधार को मानकर ही चयन किया जाएगा। —पहले आधार तैयार कर ले फिर आगे आ जाएंगे दक्षिण भारत की तरह ज्यादा खिलाड़ी तैयार करने के सवाल पर जोशी ने कहा कि पहले हम अपना आधार यानी आधारभूत सुविधाएं को मजबूत कर लें, इसके बाद हम स्वत: ही आगे आ जाएंगे। उदयपुर में आईपीएल में मैच करवाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम यहां एेसी जगह स्टेडियम तैयार करवाना चाह रहें है जहां पर्याप्त पानी हो। यदि पानी पूरा होगा तो समस्या नहीं आएगी।
—-
उदयपुर में स्टेडियम का सपना जल्द पूरा होगा। इसके लिए आरसीए ने प्रयास शुरू कर दिए है। यह बात राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कही। गहलोत यहां जिला संघ की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। गहलोत ने मंच से आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी जोशी का आभार जताते हुए कहा कि जोशी ने उन्हें अपने पैनल से अध्यक्ष के तौर पर उतारा है। उन्होंने कहा कि हम पर विश्वास जताया है उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाएगा। उस पर हम खरा उतरेंगे। गहलोत ने कहा कि जोशी के मार्गदर्शन में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वैभव का कहना था कि कि ४ अक्टूबर को आरसीए में आने बाद से हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि राजस्थान में क्रिकेट को कैसे बढ़ावा मिले, राजस्थान सरकार हमारा कैसे साथ दे, जयपुर या उदयपुर में स्टेडियम तैयार होना हो या जोधपुर में बडे़ मैच करवाने हो हम एेसे लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं। वर्ष २००९ से१३ में जोशी ने आरसीए में पद संभाला। कुछ समय बाद जब जोशी २०१७ से फिर आरसीए में आए, राजस्थान में आईपीएल मुकाबले लाने का काम जोशी ने किया है, जबकि उस समय बीसीसीआई ने इस पर रोक लगा रखी थी। मुख्य संरक्षक डॉ सीपी जोशी ने गहलोत की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि हमारा चयन कभी गलत हो ही नहीं सकता। आरसीए अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हमारे साथ है तो हमारे उदयपुर में स्टेडियम तो आएगा ही। यदि ये स्टेडियम यहां ले आते हैं तो हमें लगेगा कि हमारा चयन सही था। जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया ने भी विचार व्यक्त किए।
—-गहलोत ने छूए पैरआरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कई वरिष्ठजनों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। दूसरी ओर गहलोत और सीपी के साथ स्थानीय खिलाडि़यों व पदाधिकारियों में फोटो लेने व सेल्फी लेने की होड़ मची रही। कार्यक्रम में आरसीए सचिव महेन्द्र शर्मा सहित स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे।
—–

खेड़ा कानपुर में देखी स्टेडियम के लिए जमीन
इससे पूर्व गहलोत यहां स्थानीय स्टेडियम के लिए जमीन देखने खेड़ा कानपुर पहुंचे। यहां करीब ४० बीघा जमीन को प्राथमिक तौर पर देखा है। यहां उन्होंने जमीन का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ आरसीए सचिव शर्मा सहित, मनोज चौधरी, अनिस इकबाल, राकेश खोखर व यशवन्त पालीवाल, पीसीसी सचिव पंकज शर्मा भी मौजूद थे। यूआईटी ने भी इसी जमीन पर मुहर लगाई है। पदाधिकारियों का कहना है कि पानी की भरपूर व्यवस्था होने से इसका लाभ मिलेगा।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर को जल्द अन्तरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम: डॉ जोशी

ट्रेंडिंग वीडियो