सावन का भगवान शिवजी का प्रिय महीना
राजस्थान के उदयपुर के पं. जगदीश दिवाकर के अनुसार, सावन का महीना भगवान शिवजी का प्रिय महीना है और इस पूरे महीने भगवान शिवजी की पूजा-अराधना की जाती है और व्रत रखे जाते हैं।सावन में भगवान शिव करते हैं। धरती पर निवास
शास्त्रों के अनुसार दक्ष पुत्री माता सती ने अपने जीवन को त्याग किया।फिर इसके बाद उनका जन्म हिमालय राज के घर माता पार्वती के रूप में हुआ। माता पार्वती ने भोलेनाथ को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए सावन में कठोर तप किए,इसके बाद भगवान शिव माता पार्वती से प्रसन्न हुए और पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया। एक मान्यता यह भी है कि सावन में भगवान शिव कैलाश छोड़कर धरती पर निवास करते हैं।सावन के 5 सोमवार
1- सावन का पहला सोमवार – 22 जुलाई।2- सावन का दूसरा सोमवार – 29 जुलाई।
3- सावन का तीसरा सोमवार – 5 अगस्त।
4- सावन का चौथा सोमवार – 12 अगस्त।
5- सावन का पांचवा सोमवार -19 अगस्त।