scriptअगर आप जुलाई से अगस्‍त के बीच करने जा रहे हैं रेल से यात्रा तो पहले पढ़़ लें ये खबर.. | udaipur railway station : Udaipur Train | Patrika News
उदयपुर

अगर आप जुलाई से अगस्‍त के बीच करने जा रहे हैं रेल से यात्रा तो पहले पढ़़ लें ये खबर..

Udaipur Railway Station उदयपुर की रेल सेवाएं रहेेंगी प्रभावित, जयपुर स्टेशन Jaipur Railway Station पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य
 

उदयपुरJul 20, 2019 / 01:13 pm

Dhirendra

udaipur

उदयपुर की रेल सेवाएं रहेेंगी प्रभावित

udaipur railway station : udaipur train धीरेंद्र् कुमार जोशी/उदयपुर. जयपुर स्टेशन ( Jaipur Railway Station) पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेल सेवाएं प्रभावित होंगी। ऐसे में उदयपुर से जयपुर जाने वाली और इस मार्ग से गुजरने वाली रेलगाडि़यां ( Indian Railways ) रद्द रहेंगी या प्रभावित होंगी। नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 01 जुलाई से 14 अगस्त (45 दिन), नॉन इंटरलॉकिंग 15 से 25 अगस्त तक (11 दिन) एवं पोस्ट नॉन इंटरलॉकिंग 26 अगस्त से 03 सितंबर तक (09 दिन) किया जाएगा।
ये गाडि़यां रद्द रहेंगी
उपरोक्त कार्य के चलते ( Udaipur Train ) गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर-न्युजलपाईगुड़ी 17 अगस्त एवं 24 अगस्त को दो ट्रिप, गाड़ी संख्या 19602 न्युजलपाईगुड़ी-उदयपुर 19 अगस्त एवं 26 अगस्त दो ट्रिप, गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 17 अगस्त और 24 अगस्त दो ट्रिप, गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर 18 अगस्त और 25 अगस्त दो ट्रिप, गाड़ी संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर 13 से 25 अगस्त 13 ट्रिप, गाड़ी संख्या 09722 उदयपुर-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक 13 ट्रिप रद्द रहेगी।
ये आंशिक रद्द रहेंगी

गाड़ी संख्या 12991 उदयपुर-जयपुर रेलगाड़ी कनकपुरा-जयपुर स्टेशन ( station ) के मध्य 8, 13 से 25 अगस्त तक 14ट्रिप, गाड़ी संख्या 12992 जयपुर-उदयपुर रेलगाड़ी जयपुर-कनकपुरा के मध्य 08, 13 से 25 अगस्त तक 14 ट्रिप आंशिक रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता-उदयपुर रेलगाड़ी 22 अगस्त को एक ट्रिप कोटा-चित्तौडग़ढ़ मार्ग से एक ट्रिप करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19602 न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर 12 अगस्त को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग से एक ट्रिप करेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19710 कामख्या-उदयपुर 15 अगस्त को भरतपुर-कोटा-चन्देरिया मार्ग से एक ट्रिप करेगी।

Hindi News / Udaipur / अगर आप जुलाई से अगस्‍त के बीच करने जा रहे हैं रेल से यात्रा तो पहले पढ़़ लें ये खबर..

ट्रेंडिंग वीडियो