उपरोक्त कार्य के चलते ( Udaipur Train ) गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर-न्युजलपाईगुड़ी 17 अगस्त एवं 24 अगस्त को दो ट्रिप, गाड़ी संख्या 19602 न्युजलपाईगुड़ी-उदयपुर 19 अगस्त एवं 26 अगस्त दो ट्रिप, गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर-दिल्ली सराय 17 अगस्त और 24 अगस्त दो ट्रिप, गाड़ी संख्या 22986 दिल्ली सराय-उदयपुर 18 अगस्त और 25 अगस्त दो ट्रिप, गाड़ी संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर 13 से 25 अगस्त 13 ट्रिप, गाड़ी संख्या 09722 उदयपुर-जयपुर 13 से 25 अगस्त तक 13 ट्रिप रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12315 कोलकाता-उदयपुर रेलगाड़ी 22 अगस्त को एक ट्रिप कोटा-चित्तौडग़ढ़ मार्ग से एक ट्रिप करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19602 न्यूजलपाईगुड़ी-उदयपुर 12 अगस्त को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग से एक ट्रिप करेंगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19710 कामख्या-उदयपुर 15 अगस्त को भरतपुर-कोटा-चन्देरिया मार्ग से एक ट्रिप करेगी।