उदयपुर

Udaipur News: 7 थानों की पुलिस ने बदमाशों पर डाली रेड, मची खलबली; सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

Udaipur Police Raid: मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अनैतिक गतिविधियों सहित कई तरह के मामलों में कार्रवाई हुई।

उदयपुरJan 20, 2025 / 11:15 am

Alfiya Khan

demo image

उदयपुर। जिले में मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अनैतिक गतिविधियों सहित कई तरह के मामलों में रविवार को कार्रवाई हुई। थाना अबामाता, सवीना, भूपालपुरा, गोवर्धन विलास, सूरजपोल, भीण्डर, खेरोदा के साथ ही जिला स्पेशल टीम ने जमकर कार्रवाई की।
गांजा, शराब, हथियार जब्त करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गोगुन्दा क्षेत्र में हुई विशेष कार्रवाई में देह व्यापार के मामले में 10 महिलाओं सहित 28 जनों को गिरफ्तार किया गया। एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में हुई कार्रवाई को लेकर बदमाशों में हलचल रही।

हिस्ट्रीशीटर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सूरजपोल थाना पुलिस ने एनडीपीएस के केस में वांछित आरोपी अंबामाता थाने के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। आरोपी फारूख आजम कॉलोनी अंबामाता निवासी फरदीन उर्फ बुग्गी सूरजपोल थाने के प्रकरण 01/2025 एनडीपीएस एक्ट में वांछित है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस को चकमा दे रहा था। आखिर पुलिस ने उसे रविवार को दबोच लिया।
यह भी पढ़ें

चलती ट्रेन के आगे कूदी युवती, सुसाइड नोट में लिखा- ‘संजय करे अंतिम संस्कार’ 

तलवार लेकर घूमता बदमाश गिरफ्तार

अंबामाता थाना पुलिस ने तलवार लेकर दहशत फैलाने की कोशिश करते आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि बदमाश इन्द्रा कॉलोनी बीड़ा साउथ खांजीपीर सूरजपोल हाल खान वाले बाबा के पास ओड़ बस्ती अंबामाता निवासी मोहमद रजा को गिरफ्तार किया। कब्जे से धारदार तलवार जब्त की। वह रूतबा कायम करने तलवार मेले से खरीद लाया था।
यह भी पढ़ें

उदयपुर के Hotel में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा; 5 युवतियों सहित 10 गिरफ्तार

नेपाल-बंगाल में उगने वाले नशीले पौधे की तस्करी उदयपुर में हो रही

सवीना थाना पुलिस ने 108.40 ग्राम मारिजुआना/कैनाबिस का हाईब्रिड प्लांट के फल-फूल, पत्ते, बीज बरामद किए। मादक पदार्थ की तस्करी करते तीन जनों को गिरफ्तार किया है। पदार्थ की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख बताई गई है। यह पौधा आमतौर पर नेपाल, बंगाल में उगता है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी होती है।
डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू, थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि आरोपी लक्ष्मी विलास समता विहार तितरड़ी निवासी मनवीर सिंह के कब्जे से मादक पदार्थ के फल-फूल, पत्ते, बीज आदि 20.85 ग्राम बरामद किए। साथ ही जनकपुरी ट्रांसपोर्ट नगर प्रतापनगर निवासी गौरव खटीक के कब्जे से मादक पदार्थ के फल-फूल, पत्ते, बीज 44.17 ग्राम बरामद हुए। गांधीनगर कालका माता रोड पायड़ा निवासी नरेन्द्र सिंह के कब्जे से मादक पदार्थ 43.38 ग्राम जब्त किया। मुंबई से खरीदना बताया।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में फार्महाउस पर चल रही थी रेव पार्टी, नशे में धुत अश्लील गानों पर डांस कर रही थी लड़कियां; उड़ाए जा रहे थे नोट, NRI समेत 28 गिरफ्तार

Hindi News / Udaipur / Udaipur News: 7 थानों की पुलिस ने बदमाशों पर डाली रेड, मची खलबली; सामने आए चौंकाने वाले खुलासे

लेटेस्ट उदयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.