Udaipur News: उदयपुर में गत दिनों शहर में हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपी छात्र ने चाकू गत दिनों चित्तौड़ जिले में लगे एक मेले से 400 रुपए में खरीदा था। इस बीच सहपाठी छात्र से हुए झगड़े के बाद उसने उसी चाकू से उस पर हमला कर दिया। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी छात्र ने कुछ दिन पूर्व चित्तौड़ जिले में लगे एक मेले से बटन वाला चाइनीज चाकू खरीदा था।
पूछताछ में अलग-अलग बातें सामने आई है। इनमें होमवर्क के लिए कॉपी मांगने की बात सामने आई है। इसी बात को लेकर दोनों सहपाठी छात्रों में झगड़ा हुआ और बात एक-दूसरे के पिता के प्रोफेशन और गाली-गलौज तक पहुंच गई थी। आरोपी ने कक्षा में ही सहपाठी पर कुर्सी भी फेंकी थी। एक बात यह भी सामने आई कि आरोपी ने पहले कॉपी मांगी और पीड़ित ने कॉपी अन्य छात्र को दे दी। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। आरोपी छात्र ने बताया कि झगड़े के बाद इंटरवेल में वह पहले स्कूल के बाहर आ गया। इसके बाद स्कूटी लेकर सहपाठी छात्र का इंतजार करने लगा। जैसे ही सहपाठी उसके समीप पहुंचा उसने चाकू से उस पर हमला कर दिया और चाकू से कई वार किए। इससे उसकी मेन आर्टरी कट गई। इसके बाद वह मौके से भाग गया।
आरोपी ने किसके लिए खरीदा चाकू
सूत्रों के अनुसार आरोपी उदयपुर में जिस जगह रहता है। वहां कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि आरोपी सहपाठी छात्र के लिए चाकू खरीदा था या अन्य किसी के लिए। इस मामले को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
पत्थरबाजी-आगजनी का मामला दर्ज
हाथीपोल थाने में हेड कांस्टेबल कैलाशचंद्र ने मामला दर्ज कराया कि 16 अगस्त को दोपहर अज्ञात लोगों ने थाना सर्कल में स्थित दुकानों, मॉल एवं कई वाहनों पर पथराव करने के साथ गाड़ियों में आगजनी की।