scriptरोडवेज के वर्कशॉप के पास खाली भूखंड का निर्णय मुख्यालय करेगा | udaipur news | Patrika News
उदयपुर

रोडवेज के वर्कशॉप के पास खाली भूखंड का निर्णय मुख्यालय करेगा

– 10 माह पूर्व व्यावसायिक उपयोग के लिए देने का लगाया था बोर्ड

उदयपुरNov 30, 2023 / 09:58 pm

Dhirendra Joshi

रोडवेज के वर्कशॉप के पास खाली भूखंड का निर्णय मुख्यालय करेगा

रोडवेज के वर्कशॉप के पास खाली भूखंड का निर्णय मुख्यालय करेगा

उदयपुर. कम बसों और घटते यात्री भार के कारण लगातार घाटे में जा रही रोडवेज के भखंड को किराये देने की तैयारी पहले ही शुरू कर दी गई थी। 10 माह पूर्व रोडवेज के सेक्टर-11 स्थित वर्कशॉप के पास मौजूद करीब 80 हजार स्क्वायर फीट भूमि को व्यावसायिक उपयोग के लिए देने का बोर्ड लगाया गया था। अब इस भूमि को जयपुर मुख्यालय से ही देने की कवायद की जा रही है।
करीब दस माह पूर्व उदयपुर आगार के प्रबंधन ने इस भूमि पर बोर्ड लगाया था। इस बोर्ड पर इस भूमि पर रोडवेज का स्वामित्व दर्शाते हुए इसको वाणिज्यिक उपयोग के लिए देने की बात कही गई थी। इस भूमि पर व्यावसायिक गतिविधि करने के ईच्छुक व्यक्ति-संस्था को उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक से संपर्क करने के लिए भी लिखा गया था। इस भूमि को लेकर अब रोडवेज मुख्यालय से निर्णय लिया जाएगा।
कई लाेगों ने किया संपर्क
बोर्ड पर लिखी सूचना पढ़कर कई लाेगों और संस्थाओं ने रोडवेज कार्यालय में संपर्क किया। इनमें से अधिकतर लोगों ने पूरी भूमि को लेने में रुचि नहीं दिखाई। उस समय मुख्य प्रबंधक से मिले लोगों ने 2 से 5 हजार स्क्वायर फीट भूमि में ही रुचि दिखाई।
अलग नियमों में दी जाएगी भूमि
सूत्रों के अनुसार रोडवेज के जयपुर मुख्यालय से इस भूखंड को व्यावसायिक उपयोग के लिए दिया जाता है तो इसके नियम भी अलग होंगे। वर्तमान में उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक को एक साल के लिए ही भूखंड और दुकानें देने का अधिकार है। जो पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है। लेकिन बड़े भूखंड को देने के लिए नियमों में फेरबदल किया जाएगा।
वर्सन …
वर्कशॉप के पास वाली जमीन को लेकर जयपुर मुख्यालय ही निर्णय लेगा। उदयपुर से इस भूखंड को लेकर फिलहाल कोई कवायद नहीं की जा रही है।
-हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, उदयपुर आगार।

Hindi News / Udaipur / रोडवेज के वर्कशॉप के पास खाली भूखंड का निर्णय मुख्यालय करेगा

ट्रेंडिंग वीडियो