सिटी रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही विभिन्न स्थानों से वरिष्ठ नागरिकों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। देवस्थान विभाग द्वारा तैयार किए गए पांडाल में एक-एक कर सभी के दस्तावेज जांचे और उन्हें कोच और सीट नंबर देने के साथ ही पहचान पत्र आवंटित किए गए।
सुबह सवा दस बजे समारोह शुरू हुआ।इसमें उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, पार्षद अरुण टांक, बीसूका सदस्य लक्ष्मीनारायण पंड्या, सोमेश्वर मीणा, अजय सिंह, अभाव अभिकरण के जगदीश अहीर, पूर्व आयुक्त देवस्थान विनिता बोहरा, प्रमोद सामर, रविंद्र श्रीमाली, अलका मूंदड़ा, अतिरिक्त आयुक्त ओपी जैन, सहायक आयुक्त देवस्थान जतिन गांधी, ऋषभदेव गौरव सोनी, ट्रेन प्रभारी संजय लुणावत, देवस्थान निरीक्षक शिवराजसिंह राठौड़, सुनील मीणा, ओमवीर ताडा आदि मौजूद थे। समारोह में वरिष्ठजनों को यात्रा के बारे में जानकारी देने के साथ ही जरूरी सावधानियों के बारे में बताया गया। इसके बाद 11 बजे अतिथियों ने ट्रेन का हरी झंडी दिखाई।
कहां से कितने यात्री गए
उदयपुर संभाग के कुल 264 यात्री रवाना हुए। इनमें उदयपुर के 135, चित्तौड़गढ़ के 35 ,प्रतापगढ़ के 23 एवं राजसमंद के 32 यात्री शामिल है। वहीं जोधपुर संभाग के 118 यात्री सवार हुए। ऐसे में उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से 382 यात्री ट्रेन में सवार हुए। यात्रियों की सहायता के लिए कुल 38 का स्टाफ नियुक्त किया गया है। यह ट्रेन 3 मार्च को लौटेगी। अगली ट्रेन 10 मार्च को उदयपुर से वैष्णो देवी के लिए प्रस्थान करेगी।