पर्यटन विभाग की बैठक में पिछोला के गणगौर घाट, अमराई घाट, फतहसागर सहित अन्य कई स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की चर्चा हुई थी। इनमें कुछ पहाड़ी क्षेत्र भी शामिल थे। बड़ी तालाब पर जरूर बोर्ड लगा है वह भी वन विभाग की ओर से लगाया गया है।
युवाओं में सेल्फी का क्रेज इतना है कि अमराई घाट, फतह सागर सहित अन्य क्षेत्रों में युवा झील पेटे में उतरने से भी नहीं कतराते। फतहसागर पर सनसेट के साथ सेल्फी लेने के लिए शाम के समय युवा बंसियों पर चढ़ जाते हैं। एेसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
पर्यटन, पिकनिक स्थलों के प्रति बढ़ रहे रुझान को देखते हुए प्रशासन और जिम्मेदार संस्थाओं को यहां चेतावनी बोर्ड लगाने के साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रेलिंग लगानी चाहिए। जहां लोगों की भीड़ अधिक रहती है एेसे स्थानों पर गाड्र्स भी लगाने चाहिए।
इधर पर्यटन विकास समिति की बैठक गुरुवार को शाम ४.३० बजे होगी। कलक्ट्रेट सभागार में होने वाली इस बैठक में पहले वाली बैठक के बिंदुओं पर चर्चा होने के साथ ही नए निर्णय भी लिए जाएंगे।
गत बैठक में मैं नहीं जा पाया था, इसलिए उसमें क्या निर्णय लिए गए मुझे पता नहीं। जहां तक पर्यटन स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाने की बात है, ये लगाए जाने चाहिए। इस संबंध में मैं पूरी जानकारी लेकर नगर निगम क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर बोर्ड लगवाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।