scriptउदयपुर के सांसद बोले -निजी अस्पताल रुपए जमा नहीं होते तब तक उपचार शुरू नहीं करते | udaipur mp arjun lal meena, covid 19, udaipur latest news | Patrika News
उदयपुर

उदयपुर के सांसद बोले -निजी अस्पताल रुपए जमा नहीं होते तब तक उपचार शुरू नहीं करते

सांसद मीणा स्वास्थ्य संबंधी स्थायी समिति के फिर सदस्य बने, बोले दिल्ली में होने वाली बैठक में उठाएंगे मुद्दा

उदयपुरOct 08, 2020 / 07:06 pm

Mukesh Hingar

 सांसद अर्जुनलाल मीणा

सांसद अर्जुनलाल मीणा

उदयपुर. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संबधी स्थायी समिति में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा का मनोनयन किया गया है। मीणा पूर्व में भी इस कमेटी के सदस्य रहे हैं। समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में होगी। सांसद मीणा ने बताया कि आयुष्मान भारत/प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) अभी तक राजस्थान में लागू नहीं की गई हैं जिससे राज्य की जनता इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रही हैं यह बात बैठक में रखी जाएगी। सांसद ने कहा कि बैठक में इस विषय को भी रखा जाएगा कि उदयपुर में भी निजी मेडिकल कॉलेजों, निजी हॉस्पिटलों ने रियायती दरों पर सरकार से जमीनें तो ली लेकिन बी.पी.एल. परिवारो का रियायती दरों या मुफ्त उपचार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि गरीब एवं आदिवासी लोगों से निजी मेडिकल कॉलेज व हास्पीटलों में उपचार शुरू होने से पहले ही मोटी रकम वसूली जा रही है, रुपए जमा नहीं होने पर इलाज तक चालू नहीं किया जाता हैं जिसस कई बार मरीज की मौत तक हो जाती हैं।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर के सांसद बोले -निजी अस्पताल रुपए जमा नहीं होते तब तक उपचार शुरू नहीं करते

ट्रेंडिंग वीडियो