नई पीढी में इन स्थलों से ले संस्कार
संयोजक के. के. गुप्ता ने कहा कि
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गत माह महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर
उदयपुर के दौरे पर थे। महाराणा प्रताप गौरव केंद्र पर आयोजित एक समारोह में उन्होंने कहा था कि महाराणा प्रताप का जीवन हमें किसी भी कीमत पर संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा करना सिखाता है। नई पीढ़ी में ऐसे संस्कारों का संचार होना चाहिए। हम महाराणा प्रताप के संदेश को पूरी दुनिया में पहुंचाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें – Silver Price : आने वाले दिनों में और महंगी होगी चांदी, मिडिल क्लास कस्टमर हुए बेबस 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
प्रदेश में जो भी पर्यटक आए, वह अपने साथ महाराणा प्रताप की शौर्य की गाथा लेकर जाए। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों चावंड, हल्दीघाटी, गोगुंदा, कुंभलगढ़, दिवेर, उदयपुर आदि को समिलित करते हुए महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित करने पर 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी।