गौरतलब है कि सोमवार रात लखमा मीणा को मवेशियों को पानी पिलाने के बाद घर लौट रहा था तभ्री झाड़ियों के पीछे छिपे पैंथर ने हमला कर उसे घायल कर दिया था। परिजन उसे कानोड़ सीएचसी ले जा रहे थे तभी उसने रास्ते में दम तोड दिया। अस्पताल पहुंचने पर चिकिस्तकों ने भी मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर शाम को वननाका कूण से सहायक वनपाल बाबूलाल शर्मा, मिठ्ठू लाल भोई, शोभजी का गुड़ा सरपंच शंकर लाल मीणा, बलीचा सरपंच श्रवण कुमार मीणा सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे थे।