script24वें से पिछड़ कर 28वें स्थान पर लुढ़का उदयपुर, संभाग के जिले भी निकले आगे | Udaipur Is On 28th Rank, Poor Performance In February Month, Educaton | Patrika News
उदयपुर

24वें से पिछड़ कर 28वें स्थान पर लुढ़का उदयपुर, संभाग के जिले भी निकले आगे

शिक्षा विभाग की फरवरी माह की रैंकिंग में उदयपुर का खराब प्रदर्शन, बांसवाड़ा 5वें और राजसमंद 7वें स्थान पर

उदयपुरMar 17, 2023 / 03:23 pm

madhulika singh

education

education

शिक्षा विभाग की रैंकिंग में उदयपुर जिला एक बार फिर से पिछड़ गया है। फरवरी माह में ये 28वें स्थान पर रहा। वहीं, संभाग के अन्य जिले भी उदयपुर से आगे निकल गए हैं। जबकि जनवरी माह में उदयपुर की 24वीं रैंकिंग थी। ऐसे में 4 पायदान की गिरावट हुई है।
गौरतलब है कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से हर माह रैंकिंग जारी की जाती है। इसमें विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर जिले का प्रदर्शन देखा जाता है। इसमें इस साल अब तक उदयपुर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है।

टॉप 10 में 4 जिले, बांसवाड़ा और राजसमंद का प्रदर्शन बेहतर
शिक्षा विभाग की रैंकिंग में टॉप 10 में उदयपुर संभाग के चार जिले रहे हैं। संभाग में बांसवाड़ा और राजसमंद का प्रदर्शन उदयपुर से कहीं ज्यादा बेहतर रहा है। बांसवाड़ा ने सूची में 5वां स्थान प्राप्त किया है तो वहीं राजसमंद ने 7 वां स्थान हासिल किया। डूंगरपुर का 9वां, चित्तौड़ का 10वां स्थान रहा है। वहीं, अब तक सबसे पिछड़ते आ रहे प्रतापगढ़़ ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है और वह 16वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि उदयपुर संभाग में सबसे पिछड़ा रहा।

झाड़ोल ब्लॉक प्रथम
जिले की ब्लॉक आधारित रैंकिंग में झाड़ोल ब्लॉक फरवरी माह में प्रथम स्थान पर रहा है। झाड़ोल ने 52.80 अंकों के साथ उदयपुर जिले के 20 ब्लॉकों में से प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, 51.06 अंक के साथ भींडर द्वितीय और 50.86 अंक के साथ सायरा ब्लॉक तीसरे स्थान पर रहा है।
इन पैरामीटर्स पर होती है रैंकिंग
शिक्षा विभाग प्रतिमाह शिक्षकों द्वारा राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम एप पर सिक्के अर्जित करने के आधार पर, इंस्पायर अवार्ड में चयनित विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर, गत माह में कुल नामांकन के संदर्भ में विद्यार्थियों की औसत उपिस्थति का प्रतिशत, बोर्ड परीक्षाओं में 4 या 5 स्टार रैंकिंग प्राप्त करने वाले विद्यालयों का प्रतिशत, कुल नामांकन में प्रतिशत वृदि्ध, जिले में उजियारी पंचायतों का प्रतिशत, जनाधार प्रमाीणकरण वाले विद्यालयों का प्रतिशत, ज्ञान संकल्प पोर्टल पर प्राप्त राशि पर आधारित अंक आदि पर रैंकिंग जारी करता है।

शिक्षा विभाग की जिला आधारित रैंकिंग –

रैंक – जिला – स्काेर

1. चुरू – 63.00
2. सीकर – 60.67
3. नागौर – 51.11
4. गंगानगर – 50.33
5. बांसवाड़ा – 49.71
6. बूंदी – 48.85
7. राजसमंद – 48.43
8. टोंक – 47.48
9. डूंगरपुर – 47.26
10. चित्तौड़गढ़ – 47.09
11. अजमेर – 45.62
12. जैसलमेर – 45.51
13. हनुमानगढ़ – 45.10
14. भीलवाड़ा – 44.85
15. झुंझुनूं – 42.98
16. प्रतापगढ़ – 42.51
17. बीकानेर – 41.58
18. सवाई माधोपुर – 40.52
19. झालावाड़ – 37.88
20. जयपुर – 37.84
21. अलवर – 37.52
22. करौली – 37.38
23. भरतपुर – 36.07
24. बारांं – 35.87
25. कोटा – 34.29
26. पाली – 32.83
27. दौसा – 32.32
28. उदयपुर – 32.22
29. जोधपुर – 32.18
30. बाड़मेर – 31.79
31. धौलपुर – 28.94
32. जालौर – 27.10
33. सिरोही – 25.00

ये है संभाग की स्थिति
बांसवाड़ा- 5 वीं रैंक
राजसमंद – 7 वीं रैंक
डूंगरपुर – 9वीं रैंक
चित्तौडगढ़़ – 10 वीं रैंक
प्रतापगढ़ – 16 वीं रैंक
उदयपुर- 28वीं रैंक

Hindi News / Udaipur / 24वें से पिछड़ कर 28वें स्थान पर लुढ़का उदयपुर, संभाग के जिले भी निकले आगे

ट्रेंडिंग वीडियो