दाऊदी बोहरा जमात के मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया कि रसूलपुरा, वजीहपुरा, मोहियदपुरा, खानपुरा, चमनपुरा, खांजीपीर, खारोल कॉलोनी और पुलां स्थित हॉल में प्रतिवर्ष की भांति रमज़ान की नमाज़ अदा की जाएगी। इस माह में लोग रोज़े, इबादत, ज़कात और सदका (दान) देने का विशेष महत्व है। रमज़ान माह में 31 मार्च को लैलतुल कद्र की रात मानी जाएगी जबकि आखिरी जुमा यानि जुमातुल विदा 27 रमज़ान (5 अप्रैल ) को मनाया जाएगा। उदयपुर में 30 रोज़े पूरे होने पर ईद उल फ़ितर का पर्व 9 अप्रेल को मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर खुश सीपी जोशी का बड़ा बयान, कही कई बड़ी बातें
मुस्लिम महासंघ प्रदेश अध्यक्ष हनीफ़ खान सफर-ए-उमराह के लिए रवाना हुए। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली ने बताया कि पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर उन्हें विदाई दी। उनके साथ उदयपुर से 50 यात्री उमराह के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट केआर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष हाजी शफ़ी इंजी, हाजी शफ़ी मैके, सचिव इरफान मुल्तानी, संभाग अध्यक्ष एडवोकेट तौकीर रज़ा, जिलाध्यक्ष शादाब खान, माजीद खान, मोहसिन खान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – Good News : आजादी के 76 साल बाद अजमेर बस स्टैंड की बदलेगी सूरत, 20 करोड़ की मिली सैद्धांतिक सहमति