— अफीम डोडा पैदावार इलाका व परिवहन
मंदसौर, नीमच, पीपली मंडी (मध्यप्रदेश) प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, उदयपुर व भीलवाड़ा से लगता कुछ हिस्सा
– पूरे रूट पर राजस्थान के तीन जिले के 15 थाने
— इस वर्ष करीब 2.25 करोड़ का पकड़ा गया माल
गोगुन्दा थानाक्षेत्र में अब तक गत वर्ष 28 जनवरी 2018 से 17 जनवरी 2019 तक अब तक 2.25 करोड़ का डोडा चूरा पकड़ते हुए 15 गाडिय़ां जब्त की। सभी गाडिय़ा महंगी होकर लग्जरी है जो अधिकांश चोरी की निकली। पुलिस ने इन मामलों में 11 तस्कर पकड़े जबकि कई वाहन छोडकऱ भाग निकले।
नियम- पैदावार स्थल पर ही नष्ट करना है डोडा चूरा सरकारी की देखरेख में उगने वाली अफीम को एकत्रित करने के बाद उसके डोडा को अधिकारियों की मौजूदगी खेतों में ही नष्ट करना है लेकिन दिखावे के लिए खेतों में मूंगफली के छिलके को नष्ट कर डोडा चूरा की तस्करी की जा रही है। इस डोडा चूरा में नशा होने से मारवाड़ में इसका बहुतायत मात्रा में चलन है। सरकार के प्रतिबंध व धरपकड़ के चलते पांच साल में डोडा चूरा की कीमत 600 रुपए चार गुना बढ़ गई।