scriptडेढ़ करोड़ रुपए जब्त, दो हवाला कारोबारी हिरासत में | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

डेढ़ करोड़ रुपए जब्त, दो हवाला कारोबारी हिरासत में

कार में सीट के नीचे बॉक्स में छिपा रखे थे रुपए, घंटाघर थाना पुलिस की कार्रवाई

उदयपुरAug 26, 2021 / 11:48 am

Pankaj

डेढ़ करोड़ रुपए जब्त, दो हवाला कारोबारी हिरासत में

डेढ़ करोड़ रुपए जब्त, दो हवाला कारोबारी हिरासत में

उदयपुर. घंटाघर थाना क्षेत्र में एक कार से हवाला के मार्फत डेढ़ करोड़ रुपए ले जाते दो हवाला कारोबारियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने रुपए जब्त किए। इस संबंध में आयकर विभाग को भी जानकारी दी गई है। संदिग्ध लोग किस व्यापारी की रकम अहमदाबाद पहुंचा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है।
थानाधिकरी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि गुजरात रजिस्टे्रशन नम्बर की गाड़ी को रोका गया, इसमें तीन लोग बैठे हुए थे। इनमें से एक नाबालिग था। कार में सवार लोगों से पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। कभी अहमदाबाद तो कभी सिरोही जाने की बात बताकर पुलिस को गुमराह करते रहे। तलाशी लेने पर चालक के पास वाली सीट के नीचे एक बॉक्स बना मिला। तलाशी लेने पर उसमें अखबार में लपेटे हुए नोटों के 10 बंडल मिले। गिनती करने पर 1 करोड़ 48 लाख 50 हजार रुपए पाए गए। अवैध रूप से भारी रकम ले जाते कुम्हारों का बास कालन्द्री (सिरोही) निवासी शंकरलाल पुत्र खीमाराम प्रजापत, पांडीव थाना कालन्द्री (सिरोही) निवासी प्रतापराम पुत्र तलसाराम प्रजापत को हिरासत में लिया।
आयकर विभाग को दी सूचना
थानाधिकारी सिंह ने बताया कि रुपए के बारे में पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है। एएसआई बालूराम, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, हरिराम, आशीष कुमार ने कार्रवाई की।
तीन-चार साल से कारोबार

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोग मूलत: सिरोही जिले के हैं और उदयपुर में धानमंडी क्षेत्र से हवाला का काम करते हैं। मंडी की नाल में इनका ऑफिस है। ये बीते तीन चार साल से यह काम कर रहे हैं।

Hindi News / Udaipur / डेढ़ करोड़ रुपए जब्त, दो हवाला कारोबारी हिरासत में

ट्रेंडिंग वीडियो