रीडर प्रकाश जैन की ओर से पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि एसीजेजेएम नम्बर-1 साउथ कोर्ट प्रथम तल पर स्थित है। दोपहर करीब 1.40 बजे न्यायालय के पीठासीन अधिकारी देवेन्द्रपुरी लंच टाइम में अपने चेम्बर में भोजन कर रहे थे तभी अचानक चेम्बर की छत का प्लास्टर, लोहे की फ्रेम व फाल्स सिलिंग सीधे उनके सिर पर आ गिरी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा मांगा गया पूरा बजट आवंटित होने के बावजूद अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कार्य कर राजकोष में गबन किया। गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य नहीं किया गया, जिससे दो साल में ही छत गिर गई।
कार्यालय द्वारा पूर्व में भी न्यायालय में किए गए कार्य की गणुवत्ता के सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखते हुए भौतिक निरीक्षण कर उचित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। रीडर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के तत्कालीन अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।