scriptदो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल | Two killed, two injured in two bike collision | Patrika News
उदयपुर

दो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

उदयपुर सायरा मार्ग पर रावमादड़ा कट के पास हादसा

उदयपुरAug 27, 2021 / 12:05 am

jagdish paraliya

दो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

दो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

गोगुंदा (उदयपुर). उदयपुर सायरा मार्ग परथाना क्षेत्र के जसवंतगढ़ चौकी के रावमादड़ा कट के पास गुरुवार रात करीब 9 बजे तेज रफ्तार में बाइकों की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों बाइक के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे इतना भयानक था कि मौके पर बाइकों के चिथड़े उड़ गए। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों की सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से शवों व घायलों को गोगुंदा सीएचसी पहुंचाया। दोनों के शवों को गोगुंदा मोर्चरी में रखवाया। साथ ही एक घायल को गोगुंदा सीएचसी व एक अन्य गम्भीर घायल को उदयपुर हॉस्पिटल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार राव मादड़ा गांव के पास पंचायत समिति के आगे दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत होने से दो युवक घायल हो गए दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों में गणेश (२६) पुत्र मोती लाल गमेती निवासी नयागुड़ा बुझड़ा थाना नाई व राकेश (२०) पुत्र सोनिया गरासिया निवासी डिंगावारीकला थाना कोटड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। लक्ष्मण (२६) पुत्र कला गरासिया निवासी प्लेसर थाना कोटड़ा, मोहन (२५) पुत्र बालू गमेती निवासी मनोहरपुरा बडग़ांव थाना अंबामाता घायल हो गए। गम्भीर घायल मोहन गमेती को उदयपुर रेफर किया गया। घायल लक्ष्मण का प्राथमिक उपचार सीएचसी गोगुंदा में चल रहा है। एक बाइक पर सवार कोटड़ा से सायरा जा रहे थे जो मार्बल फिटिंग का काम करते है। वहीं दूसरी बाइक पर सवार रामदेवरा से अपने घर उदयपुर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने घायलों व मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है।
50 लीटर अवैध हथकढ़ व 50 लीटर देशी महुआ शराब जब्त
झल्लारा. थाना पुलिस ने मानपुर जीएसएस के पास कार्रवाई करते हुए अवैध हथकढ़ शराब जब्त की। आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया । थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि संध्याकालीन गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना पर थाना क्षेत्र के मानपुर जीएसएस के पास एक व्यक्ति द्वारा हथकढ़ शराब बेचने की सूचना मिली। जिस पर भबराना चौकी से एएसआई बच्चूलाल मीणा, कांस्टेबल प्रदीप सिंह, जितेन्द्र सिंह की टीम को रवाना किया। पुलिस को देखते ही आरोपी धुला पुत्र हीरा मीणा मानपुर फरार हो गया। पुलिस ने वहां से पचास लीटर अवैध हथकढ़ महुआ शराब व ५० पव्वे प्रिंस देशी मदिरा के जब्त किए। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
सारोली सरपंच से मारपीट व लूट का आरोपी गिरफ्तार
नयागांव. पहाड़ा व बावलवाड़ा पुलिस ने खेरवाड़ा उपखण्ड के नेशनल हाईवे नम्बर 927 ए पर भाणदा तालाब के पास सारोली सरपंच के साथ मारपीट व लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बावलवाड़ा थानाधिकारी साकाराम परमार के अनुसार 10 जुलाई रात करीब 9 बजे सारोली सरपंच के पति किशोर भगोरा व बच्चे उदयपुर से घर आ रहे थे। रास्ते में भाणदा तालाब के पास अज्ञात लोगों ने रोक कर मारपीट कर लूट लिया। पुलिस ने आरोपी कपिल पिता कावा उर्फ रणछोड लाल परमार निवासी ईटवा (पहाडा) को गिरफ्तार कर पुछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने लगभग 10 से 12 वारदात करना कबूला किया।

Hindi News / Udaipur / दो बाइक की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

ट्रेंडिंग वीडियो