यह भी पढ़ें : एक ही व्यक्ति के बने दो मृत्यु प्रमाण पत्र, खुलासा हुआ तो उड़े होश, जानें पूरा मामला
ये हैं भारत के 15 बेस्ट सोलो ट्रिप डेस्टिनेशंस
1. गोवा
2. जैसलमेर, राजस्थान
3. वाराणसी, उत्तर प्रदेश
4. महाबलीपुरम, तमिलनाडु
5. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश
6. चलाल, हिमाचल प्रदेश
7. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
8. लेंडोर-मसूरी, उत्तराखंड
9. उदयपुर, राजस्थान
10. हम्पी, कर्नाटक
11. एलेप्पी, केरल
12. वर्कला, केरल
13. पुड्डूचेरी
14. जिभी, हिमाचल प्रदेश
15. शिलांग, मेघालय
जैसलमेर दूसरे और उदयपुर लिस्ट में नौवें नंबर पर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर गोवा है। दूसरे स्थान पर राजस्थान का जैसलमेर और तीसरे स्थान पर उत्तरप्रदेश का वाराणसी है। वहीं, इस सूची में उदयपुर नौवें स्थान पर है। इससे पहले भी उदयपुर को सोलो ट्रेवलर्स के लिए सेफ माना गया है। इसमें टूर एंड ट्रेवल कंपनी ट्रेवल ट्राइंगल ने बेस्ट सोलो फीमेल डेस्टिनेशन की एक सूची जारी की थी, जिसमें उदयपुर को देश के 16 शहरों की सूची में शामिल किया जहां अकेली महिला भी बेखौफ घूम सकती हैं। सोलो ट्रेवल एडवेंचर पसंद करने वाले टूरिस्ट्स के बीच तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है। उदयपुर की बेहद यूनीक पहाड़ियां, घाटियां, शांत स्निग्ध झीलें, सोलो एक्सप्लोरर के लिए एडवेंचर बूस्टर हैं। यहां की फ्रेंडली सोशल लाइफ एक रोचक अनुभव और फ्रेंडली स्टे ऑप्शन अपने होमली एक्सपीरियंस से सोलो ट्रेवलर को अपनी ओर बरबस ही आकर्षित करते हैं । – शिखा सक्सेना, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग