अयोध्या पहुंचा जयपुर का पहला जत्था, कारसेवक ने कहा-छुपते-छिपाते अयोध्या पहुंचे, तब वहां चल रही थी गोलियां
पुलिस ने बताया कि कांदीवली ईस्ट मुम्बई हाल सिरोहीवाड़ा नाथीघाट निवासी आकाश (42) पुत्र छोटालाल दवे की मौत हो गई। वह होटल में बतौर कुक काम करता था। शुक्रवार दोपहर को अम्बापोल के पास झील में युवक का शव दिखा तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। मौके से गुजरते सिविल डिफेंस के जवान विपुल चौधरी को पता चला तो तुरंत ही पानी में कूदकर शव बाहर निकाला। बेटे को तलाशती मां लीला देवी भी मौके पर पहुंच गई। उसने बेटे की पहचान की। लीला देवी ने बताया कि आकाश के दो संतान है। वह नशे का आदी था। मृतक के मुम्बई निवासी भाई जगत दवे को सूचना दी गई, उसके आने पर शनिवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी।