उदयपुर

video : दीपावली मेले में दर्शन रावल के नगमों पर झूमे उदयपुरवासी, चौगाड़ा और कमरिया से जमा रंग..

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 31, 2018 / 02:48 pm

madhulika singh

Darshan Raval

प्रमोद सोनी/ उदयपुर. नगर निगम द्धारा आयोजित दीपावली मेला की रंगत तीसरे दिन बढ़ गई। शुरू के दो दिन स्थानिय कलाकारों की प्रस्तुति के बाद मंगलवार को गायक कलाकार दर्शन रावल ने शहरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। रावल के गानें सुननें युवाओं का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मंच के सामने जाने के लिए भीड में धक्कामुक्की भी हुई। तो सुरक्षाकर्मीयों व पुलिसकर्मीयों कों भीड़ को काबू करने के लिए मशक्कत करनी पडी। दीपावली मेले की तीसरी शाम मस्ती भरे नगमो के दीवानों के नाम रही। हाल ही में प्रसिद्ध हुए युवा गायक कलाकार ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर युवाओं का दिल जीत लिया। दर्शन रावल के मंच पर आते ही दर्शको ने तालियों की गडग़ड़ाहट से व हूटिंग कर स्वागत किया। स्वागत का जवाब रावल द्वारा मुझे खोने के बाद फिर तुम याद करोगे गाना गाकर दिया। रावल ने अबके जब बारिश होगी गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद लगातार एक से बढ़कर एक सुपर हिट गानों से दर्शकों को झूमने नाचने पर मजबूर कर दिया। मुझे खोने के बाद एक दिन तुम मुझे याद करोगे फेम दर्शन रावल ने अपना जलवा बिखेरा। उसके बाद हम्मा हम्मा ए ले जाए मुझे कहा हवाएं गानों से पूरे वातावरण को बदल दिया। उपस्थित दर्शकों ने भी दर्शन के साथ गाने गाए। युवा दिलों की धड़कन रावल प्रसिद्ध गायक कलाकार हैं।अपनी गायिकी की अदाओ से दर्शन रावल ने कम समय में ही युवाओं के दिल में अपनी अलग जगह बनाई है। गणेश स्तुति से हुआ कार्यक्रम का आगाज। मेला अधिकारी भोज कुमार ने बताया कि तीसरे दिन मेले के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति बप्पा मोरिया के गाने पर समूह नृत्य के साथ शुरू किया। रंगारंग कार्यक्रम ने उपस्थित दर्शकों को शुरुआत से ही बांध रखा। हर गाने पर युवाओं ने ठुमके लगाये। समय पूर्व ही भर गया प्रांगण अपने चहेते गायक कलाकार दर्शन रावल को नजदीक से सुनने के शौकीन युवाओ की वजह से मेला प्रांगण कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही खचाखच भर गया। इस दौरान सुरक्षाकर्मीयो ने व्यवस्था संभाली। रावल जैसे ही स्टेज पर आए उपस्थित दर्शकों ने अपने मोबाइल शूटिंग व हूटिंग शुरू कर दी। युवाओं ने हूटिंग से रावल का दिल जीत लिया। नगर निगम में जैसे ही दर्शन ने प्रवेश किया सभी दर्शकों ने खड़े होकर हाथ हिलाकर हूटिंग शुरू कर दी।

Hindi News / Udaipur / video : दीपावली मेले में दर्शन रावल के नगमों पर झूमे उदयपुरवासी, चौगाड़ा और कमरिया से जमा रंग..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.