scriptSI Recruitment: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में वर्दी पहनने की ललक | SI Recruitment: The desire for uniform in women more than men | Patrika News
उदयपुर

SI Recruitment: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में वर्दी पहनने की ललक

SI Recruitment: उपनिरीक्षक भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा

उदयपुरFeb 19, 2022 / 10:57 am

Pankaj

SI Recruitment: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में वर्दी पहनने की ललक

SI Recruitment: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में वर्दी पहनने की ललक

SI Recruitment: उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पूरी हो गई। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम पर सात दिन तक चली प्रक्रिया का शुक्रवार को अंतिम दिन रहा। एसआइ बनने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा रुचि दिखाई। प्रक्रिया में जहां पुरुष अभ्यर्थियों की 76 प्रतिशत उपस्थिति रही, वहीं 83 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी शामिल हुई। तीसरे वर्ग के रूप में पूर्व सैनिक 87 प्रतिशत शामिल हुए, वहीं कुल 79 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
उदयपुर सहित प्रदेशभर के रेंज मुख्यालयों पर 12 फरवरी को एसआइ भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई थी। सात दिन तक पुलिस उच्चाधिकारी प्रक्रिया में जुटे रहे। प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बनाए रखने के लिए जहां बायोमैट्रिक और इलेक्ट्रिक चिप की तकनीक अपनाई गई थी, वहीं पूरी प्रक्रिया कैमरों की निगरानी में हुई। अभ्यर्थियों ने 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, चिनिंगअप किया, वहीं महिला अभ्यर्थियों ने गोला फेंक में दमखम दिखाया।
प्रक्रिया के दौरान आइजी हिंगलाजदान, पुलिस मुख्यालय के प्रतिनिधि अधिकारी के साथ ही उदयपुर एसपी मनोज कुमार चौधरी मौजूद रहे। स्टेडियम के बाहरी क्षेत्र की व्यवस्था वृत्ताधिकारी (पश्चिम) जितेंद्र आंचलिया ने संभाली, वहीं प्रवेश द्वार से लेकर अभ्यर्थियों की जांच और सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर तमाम अधिकारियों की मौजूदगी रही। प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की मौजूदगी उदयपुर में रही। भूतपूर्व सैनिकों ने भी दमखम दिखाया। आयोजन को लेकर उदयपुर रेंज मुख्यालय के पुलिस अधिकारी प्रक्रिया में व्यस्त रहे।
यह रही स्थिति

2544 कुल अभ्यर्थी होने थे शामिल

2018 कुल अभ्यर्थी हुए थे शामिल

526 अभ्यर्थी रहे गैर हाजिर

Hindi News / Udaipur / SI Recruitment: पुरुषों से ज्यादा महिलाओं में वर्दी पहनने की ललक

ट्रेंडिंग वीडियो