scriptपार्श्वनाथ प्रभु के 108 तीर्थों में से एक है उदयपुर सवीना का मंदिर | Savina temple is one of the 108 pilgrimages of Lord Parshvanath | Patrika News
उदयपुर

पार्श्वनाथ प्रभु के 108 तीर्थों में से एक है उदयपुर सवीना का मंदिर

– पर्यूषण पर्व पर विशेष

उदयपुरSep 16, 2023 / 10:16 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

पार्श्वनाथ प्रभु के 108 तीर्थों में से एक है उदयपुर सवीना का मंदिर

पार्श्वनाथ प्रभु के 108 तीर्थों में से एक है उदयपुर सवीना का मंदिर

उदयपुर. सवीना खेड़ा में मौजूद श्री पार्श्वनाथ भगवान का मंदिर अतिप्राचीन है। यह मंदिर बांसवाड़ा की ओर जाने वाले मुख्य सड़क के दाहिनी ओर करीब 100 मीटर अंदर बना हुआ है। यह पार्श्वनाथ प्रभु के 108 तीर्थों में से एक है। इस मंदिर की निर्माण कला और बनावट को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मंदिर लगभग 2000 साल पुराना है, लेकिन मंदिर पर ऐसा कोई शिलालेख नहीं है, जिसके आधार पर निश्चित समय का उल्लेख किया जा सकें। इस शिखरबंद मंदिर में प्रवेश करते समय दोनों ओर हाथी बने हुए हैं।मंदिर में ये प्रतिमाएं मौजूद
श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा (मूलनायक) 19 इंच ऊंची श्याम पाषाण की है। सर्प के छत्र के साथ 21 इंच और परिकर के साथ 41 इंच ऊंची है। यह पंच तीर्थी प्रतिमा है। मूलनायक के दाहिनी ओर श्री सुमतिनाथ या अनंतनाथ भगवान की प्रतिमा है। यह प्रतिमा 19 इंच ऊंची श्वेत पाषाण की है। इसका लांछन पक्षी बना हुआ है। पक्षी का चिह्न कुछ अलग तरह का है। मूलनायक के बायीं ओर श्री धर्मनाथ स्वामी की 19 इंच ऊंची श्वेत पाषाण की प्रतिमा है। इसके नीचे यह लिखे लेख में वि.स. 1699 का का उल्लेख है। इसी प्रकार मंदिर से बाहर निकलते समय बाहरी सभा मंडप में दायीं ओर आलिए में पार्श्वयक्ष की प्रतिमा 9 इंच ऊंची तथा गद्दी तक 13 इंच श्वेत पाषाण की है। बायीं ओर आलिए में पद्मावती देवी की प्रतिमा 9 इंच ऊंची श्वेत पाषाण की है।

Hindi News / Udaipur / पार्श्वनाथ प्रभु के 108 तीर्थों में से एक है उदयपुर सवीना का मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो