scriptस्कूली तैराकी में साई के तैराकों का दबदबा | Sai's swimmers dominate school swimming | Patrika News
उदयपुर

स्कूली तैराकी में साई के तैराकों का दबदबा

swimming: जिला स्तरीय विद्यालयी तैराकी में 46 गोल्ड के साथ कुल 111 मैडल जीते

उदयपुरSep 08, 2019 / 03:12 am

Manish Kumar Joshi

sai-s-swimmers-dominate-school-swimming

स्कूली तैराकी में साई के तैराकों का दबदबा

उदयपुर . भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के तैराकों ने जिला स्तरीय विद्यालयी तैराकी प्रतियोगिता में 111 मैडल जीते जिसमें 46 गोल्ड, 45 रजत एवं 20 कांस्य पदक जीते।

साई के वरिष्ठ तैराकी प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि इनमें से 3 गोल्ड के साथ व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीतने वाले तैराकों में छात्र वर्ग 17/19 में हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, दिनेश गायरी, तेजेन्द्र सिंह चौधरी व सुदर्शन सिंह चौहान, छात्रा वर्ग 17/19 में वसुंधरा सिंह चौहान, गुनताश कौर व कीर्ति टांक, छात्र वर्ग 14 वर्ष में युग चेलानी, चिन्मय शर्मा व मोहित, छात्रा वर्ग 14 वर्ष में शौर्या राणावत व चार्वी शर्मा शामिल हैं। अंडर 14 वर्षीय छात्र/ छात्रा राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता जोधपुर में होगी जिसमें साई के 16 तैराक हिस्सा लेंगे। कोटा में होने वाली अंडर 17/19 वर्षीय छात्र/ छात्रा वर्ग की राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में साई सेंटर के 14 तैराक उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
चौहान ने बताया कि साई की स्किम में चयनित तैराक नियमित प्रतिदिन सुबह – शाम दोनों सत्रों में 6 घंटे अभ्यास करते है जिससे ऐसे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आगामी प्रतियोगिताओं में युग चेलानी, चिन्मय शर्मा, हर्षवर्धन सिंह शक्तावत, दिनेश गायरी, तेजेन्द्र सिंह चौधरी, वसुंधरा सिंह चौहान, गुनताश कौर, कीर्ति टांक, शौर्या राणावत, चार्वी शर्मा आदि तैराकों से चैम्पियनशिप की उम्मीद है ।

Hindi News/ Udaipur / स्कूली तैराकी में साई के तैराकों का दबदबा

ट्रेंडिंग वीडियो