scriptRajasthan: जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव से मचा हड़कंप, 2 दिन पहले ही मिली थी स्टेशन को बम से उड़ाने की थमकी | Rajasthan: Stone pelting on Jaipur-Udaipur Intercity train, glass of AC chair coach broken | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan: जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव से मचा हड़कंप, 2 दिन पहले ही मिली थी स्टेशन को बम से उड़ाने की थमकी

Jaipur-Udaipur City Intercity Train: उदयपुर सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के दो दिन बाद ही ट्रेन पर पथराव से हड़कंप मच गया। घटना फतहनगर से मावली जंक्शन के बीच हुई।

उदयपुरOct 06, 2024 / 07:30 am

Anil Prajapat

Jaipur-Udaipur City Intercity train
Udaipur News: उदयपुर। उदयपुर सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के दो दिन बाद समाजकंटकों ने जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन (12992) पर पथराव कर दिया। घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। ट्रेन फतहनगर रेलवे स्टेशन से मावली जंक्शन के लिए रवाना हुई ही थी कि अचानक समाज कंटकों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के एसी चेयर कोच के शीशे टूट गए। इधर, पथराव होने से ट्रेन में सवार यात्री घबरा गए।

संबंधित खबरें

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन फतहनगर स्टेशन से रवाना होकर मावली होते हुए उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचने वाली थी। मौके पर यात्रियों ने घटना को लेकर रेलवे के अधिकारियों व मावली आरपीएफ को सूचना दी। हालांकि घटना के बाद ट्रेन कुछ समय देरी से उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंची। घटना को लेकर एएसआई मोहनसिंह व जांच में जुटे हुए है।

Hindi News / Udaipur / Rajasthan: जयपुर-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव से मचा हड़कंप, 2 दिन पहले ही मिली थी स्टेशन को बम से उड़ाने की थमकी

ट्रेंडिंग वीडियो