बताया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा व आरसेट परीक्षा की आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं अलग-अलग थीं। भर्ती परीक्षा में 21 साल से 40 साल के ग्रेजुएट और कम्प्यूटर दक्षता रखने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं। वहीं आरसेट परीक्षा में 18 से 40 साल के ग्रेजुएट अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आरसेट परीक्षा के टॉप 15 गुणा अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल किया। इससे कई ऐसे अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में शामिल हो गए जिनकी उम्र 21 साल से कम है। वहीं उनके पास पूरी शैक्षणिक योग्यता नहीं है। नियुक्ति के समय ऐसे अभ्यर्थी जरूर बाहर हो जाएंगे लेकिन इनकी वज़ह से कई योग्य अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हो सके। अगर लिखित परीक्षा से पहले ही इनकी स्क्रूटनिंग हो जाती तो कई योग्य अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते थे। इस पर हाईकोर्ट ने इस परीक्षा परिणाम जारी करने पर अंतरिम रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें – Good News : आयुर्वेद चिकित्सकों के लिए खुशखबर, रिटायरमेंट पर राजस्थान सरकार को हाईकोर्ट का बड़ा निर्देश
4911 गैर अनुसूचित क्षेत्र
279 अनुसूचित क्षेत्र
5190 कुल रिक्त।
170 गैर अनुसूचित क्षेत्र 28 अनुसूचित क्षेत्र 198 कुल रिक्त।
● जूनियर एकाउंटेंट भर्ती परीक्षा 2023 ● 27 जून 2023 को परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए।
यह भी पढ़ें – रेलवे बोर्ड का तोहफा, नई रेल लाइन का फाइनल सर्वे मंजूर, भैंसरोडगढ़ में बनेगा रेलवे स्टेशन