RPSC Paper Leak : बस से होटल तक नकलचियों का तार तलाश रही पुलिस
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि सांचौर की बस उदयपुर में होना और उसमें नकल गिरोह का खेल चलने की सूचना मिली थी। पहले बस को ढूंढना चुनौती थी, लेकिन टीम ने बस को खोज निकाला। सुखेर में पुलिसकर्मी एक आम अभ्यर्थी की तरह सड़क पर खड़े रहकर बस पर नजर बनाए रहे। इसके बाद उदयपुर से सिरोही तक पुलिस की तीन टीमों ने बस का पीछा किया।
पुलिस की एक गाड़ी बस से 200 मीटर, दूसरी 400 मीटर और तीसरी 500 मीटर की दूरी पर चलती रही। तीनों वाहनों में सवार पुलिसकर्मी एक-दूसरे से मोबाइल पर संपर्क बनाए रहे, वहीं पूरी कार्रवाई के दौरान एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी भी संपर्क में रहे। उदयपुर से सिरोही के बीच बस को दो जगह होटल पर रोका गया। इस दौरान भी पुलिसकर्मी शराबी की तरह डोलते रहे। इस बीच उन पर आरोपियों की नजर भी पड़ी, लेकिन हाथ में बोतल और गिलास देखकर आरोपी भी शराबी ही समझ बैठे।
Paper Leak: 5 जिलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया तो नकल कराने उदयपुर पहुंच गए, ये जगह है नकलचियों का गढ़
यह भी जानें
100 किमी सफर करते हुए पेपर का खेल
49 लोग नकल मामले में हुए गिरफ्तार
80 फीसदी प्रश्नों का मूल पेपर से मिलान
05 थानों की पुलिस ने की पूरी कार्रवाई
08 घंटे बस में गिरोह के साथ रहे अभ्यर्थी
13 घंटे हिरासत के बाद पुलिस ने किया खुलासा
टीम ने बेहतर काम किया है। इसी का नतीजा है कि गिरोह पकड़ में आया। आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं, जो पहले भी नकल के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं। आरोपियों से ऊपर पेपर लीक करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
विकास शर्मा, एसपी, उदयपुर